विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकार साथियों व अग्रज महानुभावों को बधाई

*विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकार साथियों व अग्रज महानुभावों को बधाई।*


मई का खुशनुमा मौसम और पहला दिन श्रमिक/मजदूर दिवस....तत्पश्चात् आज वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे..... मई के महीने को ना सिर्फ गर्मी के लिये याद किया जाता है अपितु यह माह वैश्विक और हिंदी-पत्रकारिता की दो तारीखों के लिये भी याद किया जाता है। हर साल 3 मई को दुनिया 'प्रेस-फ्रीडम डे' मानती है तो वहीं 30 मई को हम 'हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाते हैं। 
आज मौका है हम अपने बारे व प्रेस के स्वतंत्रता के विषय में चर्चा करें। वैश्विक -पत्रकारिता विसंगतियों से गुजर रही है। संचार तकनीक में क्रांतिकारी बदलाव आया है। सोशल मीडिया ने सबको अपनी बात कहने का मौका दिया है। 
पिछले चार सौ साल में पत्रकारिता और लोकतंत्र का विकास साथ-साथ हुआ है और दोनो ही एक दूसरे के पूरक हैं। बीसवीं सदी के शुरुआती वर्षोँ ने औपनिवेशिक जंजीरों को काटकर एक नई स्वतंत्र दुनिया की रचना की है, जबकि अब सूचना और अभिव्यक्ति पर कार्पोरेट-पूजी का दबाव है। ऐसे में दुनिया के सामने सवाल यह है कि सूचना की पवित्रता को कायम रखने के लिये क्या किया जाये? 


सवाल यह भी है कि जब हम बात प्रेस की स्वतंत्रता की कर रहें हैं तो यह भी सोचने की जरूरत है कि आज प्रेस और पत्रकारों को कितनी स्वतंत्रता प्राप्त है? लगभग 2 वर्ष पहले पत्रकारों की अंतर्राष्टीय संस्था 'रिपोटर्स विदाउट बॉर्डर्स' की रिपोर्ट ने भारतीय पत्रकारों को लेकर सिर्फ दुनिया का ही ध्यान नही खींचा है, बल्कि भारतीय मीडिया संस्थाओं व पत्रकारों के लिये भी चिंता की लकीर खीच दी है। 
बता दूं कि 'रिपोटर्स विदाउट बॉर्डर्स' संस्था हर साल दुनिया के 180 देशों में पत्रकारिता के आजादी का रिपोर्ट तैयार करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में भारत 136 तो 2018 में यह 138वें स्थान पर है। भारत का सूचकांक पिछले कई वर्षों से गिरता ही जा रहा है तो सवाल यह भी है कि विश्व के दूसरे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रेस और पत्रकारों की यह स्थिति आखिर क्यो है? 
अंत में पत्रकारिता के दौरान प्राप्त एक किताबी ज्ञान से याद आ रहा है कि 'ऐंड्रिव वच्स्स' ने कहा है कि "Journalism is what maintains democracy. It's the force for progressive socail change"


उम्मीद है कि ना सिर्फ हम जैसे पत्रकार बल्कि वरिष्ठ पत्रकार भी इन तथ्यों पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही सत्ता में आसीन रहने वालों दलों व राजनेताओं को भी इसपर चर्चा करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसकी मुख्य वजह वह स्वयं हैं।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image