क्वॉरेंटाइन # जिलाधिकारी  व पुलिस कप्तान ने किया क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण। भटनी देवरिया

जिलाधिकारी  व पुलिस कप्तान ने किया क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण। भटनी संवाददाता अनिल मिश्र की रिपोर्ट
स्थानीय नगर पंचायत के लोटस पब्लिक स्कूल जो क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है उसका निरीक्षण जिलाधिकारी अमित किशोर ने किया जहाँ 27 लोगों को क्वारन्टीन किया गया।बताते चले कि दूसरे प्रदेशों से आये लोगों को सीधे उनके घर न भेजकर पहले 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन सेंटर में रखा जा रहा है जिससे कि उनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच हो सके यदि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले तो उनको घर जाने की अनुमति मिलेगी।इसी आधार पर हरियाणा के अम्बाला शहर से 26 वे इटावा से एक ब्यक्ति  कुल 27 ब्यक्तियों को भटनी नगर पंचायत के लोटस पब्लिक स्कूल में क्वारन्टीन किया गया ये सारे लोग देवरिया जनपद के  भिन्न भिन्न थानों केनिवासी है जो हरियाणा के अम्बाला शहर में काम करते थे उक्त सभी लोगों को उपजिलाधिकारी सलेमपुर संजीव कुमार यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल की देखरेख में क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया जहाँ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पभारी चिकित्साधिकारी डॉ एन पी सिंह के नेतृत्व में सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें सभी लोगों की थर्मल स्क्रिनिग की गयी।मौक़े पर मौजूद लोगों में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमोद मिश्र राकेश , पुलिस विभाग के सीओ भटपर पंचम लाल एस एच ओ भीष्मपाल सिंह मो गुफरान राकेश विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image