जिलाधिकारी अमित किशोर ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी # देवरिया। जिलाधिकारी ने दिए निर्देश में कहा है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने हेतु किसानों के लिए टोकन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा है कि बाहर से आए हुए व्यक्तियों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए तथा संभावित व्यक्तियों की जांच भी अनिवार्य रूप से करायी जाए। भोजन देने वाले निजी संस्थाओं एवं व्यक्तियों के संबंध में सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनके द्वारा पूरी तरह से स्वच्छ एंव सुरक्षित भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की सेल्टर होम तथा कम्युनिटी कीचन में साफ-सफाई, शौचालय, पानी, बिजली आदि की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य ही करें। राशन, दवा की दुकानों आदि पर पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध रहें। मास्क देने की अपील प्रबुद्धजनों से की जाये। बैंकों में भीड़ कम करने तथा जन सामान्य की सुविधा हेतु बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंड की सेवाओं का अधिकतम प्रयोग किए जाने को उन्होंने कहा है।