डॉं.बी.आर.अम्बेडकर कुशल राजनेता, अर्थशास्त्री और समाजसुधारक थे। वे जीवन भर समानता के अधिकारों के लिये लड़ते रहें। जिलाअध्यक्ष पी.के. सिंह

डॉं.बी.आर.अम्बेडकर कुशल राजनेता, अर्थशास्त्री और समाजसुधारक थे। वे जीवन भर समानता के अधिकारों के लिये लड़ते रहें।



संतकबीरनगर~बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्त और उनकी सोच ने उन्हे असाधारण बना दिया। उनका मानना था जब तक हम सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नही कर लेते तब तक कानून द्वारा मिली स्वतंत्रता बेमानी है। वे सामाजिक बराबरी के पक्षधर थे। यह बातें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ऐ) के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार सिंह ने कही। लॉकडाउन के कारण वे अपने पैतृक गांव मे डा.अम्बेडकर को उनकी 129 वें जयंती पर याद कर रहे थे। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होने पार्टी समर्थकों से चर्चा के दौरान उन विशेषताओं पर प्रकाश डाला जिसके कारण डां.अम्बेडकर को वैश्विक पहचान बनी। R.P.I.(A)के नेता ने आगे कहा कि डा. अम्बेडकर कुशल राजनेता, अर्थशास्त्री और समाजसुधारक थे। वे जीवन भर समानता के अधिकारों के लिये लड़ते रहे और दुनियां को नया नज़रिया दिया। इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले के मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामकिशुन आर्या ने बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर के 129 वी जयंती पर बाबा साहब के  प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए। और कहा कि।भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक राष्ट्र निर्माता ,पीड़ित मानवता के मसीहा,नारी उद्धारक,विश्व का ज्ञान दीप  सिम्बल आफ नोलेज 
 चैंपियन आफ सोशल जस्टिस
भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहबडॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी,के  जन्मदिन पर आप सभी देशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें साधुवाद। इस अवसर पर,संगठन मंत्री सुधीर कुमार पांडे,बस्ती मंडल प्रभारी राम चेत चौरसिया प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।


Popular posts
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image