देवरिया जेल से पेरोल पर रिहा किए गए कुशीनगर के 12 बन्दी

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


 


 देवरिया जेल से पेरोल पर रिहा किए गए कुशीनगर के 12 बन्दी


देवरिया। कोरोना वायरस को लेकर हर कोई भयभीत है। शासन ने सात साल से कम की सजा वाली धारा में बंद लोगों को जेल प्रशासन ने पेरोल पर छोड़ना शुरू कर दिया है। शासन का फरमान आने के बाद आठ सप्ताह के पैरोल पर कुशीनगर के 12 बंदियों को शनिवार की रात जिला कारागार से रिहा किया गया। जल्द ही कुछ अन्य बंदियों की भी रिहाई हो सकती है।


जिला कारागार में 1486 बंदी व कैदी हैं। इसमें देवरिया के अलावा कुशीनगर के भी बंदी शामिल हैं। कोरोना वायरस को लेकर कारागार में बंदियों की मुलाकात रोक दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने सात साल से कम की सजा वाले कैदियों व सात साल से कम के मुकदमे वाली धारा में बंद बंदियों को कमेटी का गठन कर छोड़ने की बात कही थी। जेल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट चार दिन पहले शासन को भेजी थी, जिसमें जेल में 19 सजायाफ्ता ऐसे कैदी हैं, जिनकी सजा सात साल की हुई है, जबकि 133 बंदी ऐसे हैं, जो सात साल से कम की धारा में बंद हैं। शनिवार की रात शासन से बंदियों को छोड़ने के लिए आदेश आ गया। रात को ही कुशीनगर के दो एडीजे व सीजेएम जेल पहुंचे और 12 बंदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दे दिया।


 


जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने कहा कि सूची शासन को भेजी गई थी, उसमें कुछ बदलाव शासन स्तर से किया गया है। बंदियों को छोड़ने का सिलसिला शुरू है। देवरिया जिले की भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इन्हें आठ सप्ताह का पैरोल दिया जा रहा है।


प्रशासन ने कराई बस की व्यवस्था


बंदियों व कैदियों को उनके घर तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बस की व्यवस्था की है। शनिवार की रात देवरिया डीएम ने बस जिला कारागार भेजा और बंदियों को घर तक बस से पहुचाये गये।


 जाा


Popular posts
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image