25000 का इनामी मोहम्मद फैसल उर्फ कातिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
25 हजार का इनामी मोहम्मद फैसल उर्फ कातिया गिरफ्तार 


 


 देवरिया।धूमनगंज से प्रापर्टी डीलर जैद को अगवा करने के बाद देवरिया जेल में अतीक अहमद के पास ले जाकर पीटने के मुकदमे के आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी मोहम्मद फैसल उर्फ कातिया को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के सभी फरार आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
रीयल इस्टेट कारोबारी को जेल में ले जाकर पीटा था
लखनऊ के रीयल इस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर 2018 को देवरिया जेल ले जाकर पीटने और फर्म के कागजात दूसरे को ट्रांसफर कराने का मुकदमा दर्ज कराए के बाद धूमनगंज में रहने वाले जैद खालिद ने भी ऐसी ही शिकायत पुलिस से की थी।
आठ जनवरी 2019 को उसने धूमनगंज थाने में अतीक समेत 15 लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट, बंधक बनाकर पीटने का केस दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि 22 नवंबर 2018 की सुबह अतीक के साढ़ू इमरान के साथ सद्दाम, अली अहमद, मोहम्मद अहमद, हमदान, फैसल, तालिब, उसैद, खालिद जफर, अरशद, राशिद उर्फ नीलू, विजय राय, साबिर उसे कार में बंधक बनाकर देवरिया जेल ले गए थे। उसे अतीक और उनके गुर्गो ने पीटा। सोने का ब्रेसलेट और 80 हजार रुपये नगद भी छीन लिए। उस घटना में तालिब, अरशद, फरहान, हमदान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
एसओजी टीम ने घेरेबंदी कर दबोचा
एक आरोपी घटना के बाद दूसरे मामले में जेल चला गया था। बाकी आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर तलाश की जा रही थी। एसओजी के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार निगम ने टीम के राजीव तिवारी, मनीष सिंह आदि के साथ शनिवार दोपहर एक आरोपित फैसल उर्फ कातिया को बमरौली में गिरफ्तार कर लिया। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि अतीक अहमद गैैंग के फैसल पर पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैैं। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image