मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को

अश्वघोष संवाददाता घघसरा बाजार @ रवि प्रकाश ओझा @ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का गृह जनपद गोरखपुर । जहां पर विकास की एवं योजनाओं की भरमार है। वहीं पर गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील के पाली ब्लाक के अंतर्गत महिलाओं की योजनाओं पर ग्रहण लग गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखते हुए उनके पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। लेकिन पाली ब्लाक के अंतर्गत दर्जनों गांव में बाल विकास एवं पुष्टाहार के नाम पर सिर्फ कागजों में ही सिमट गई है योजनाएं । बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पुष्टाहार  बेच दिया जाता है। ब्लॉक लेवल के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। ब्लॉक के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय से ही पुष्टाहार कम भेजे जाते हैं। जिसकी वजह से ग्राम सभा के सभी गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को उपलब्ध नहीं हो पाता है। जब हमने प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बाल विकास पुष्टाहार कि मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में ऐसा नहीं है सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुष्टाहार की सप्लाई होती है। और यदि माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद में ऐसी शिकायत है तो उसकी जांच करा कर अति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image