मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को

अश्वघोष संवाददाता घघसरा बाजार @ रवि प्रकाश ओझा @ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का गृह जनपद गोरखपुर । जहां पर विकास की एवं योजनाओं की भरमार है। वहीं पर गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील के पाली ब्लाक के अंतर्गत महिलाओं की योजनाओं पर ग्रहण लग गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखते हुए उनके पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। लेकिन पाली ब्लाक के अंतर्गत दर्जनों गांव में बाल विकास एवं पुष्टाहार के नाम पर सिर्फ कागजों में ही सिमट गई है योजनाएं । बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पुष्टाहार  बेच दिया जाता है। ब्लॉक लेवल के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। ब्लॉक के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय से ही पुष्टाहार कम भेजे जाते हैं। जिसकी वजह से ग्राम सभा के सभी गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को उपलब्ध नहीं हो पाता है। जब हमने प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बाल विकास पुष्टाहार कि मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में ऐसा नहीं है सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुष्टाहार की सप्लाई होती है। और यदि माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद में ऐसी शिकायत है तो उसकी जांच करा कर अति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image