#_भाजपा_जिला_इकाई_ने_स्वास्थ्य_एवं_प्रशासनिक_
#_कर्मियों_का_किया_अभिनंदन
#_कोरोना__वारियर्स__सम्मान
30 अप्रैल 2020 भाजपा गोरखपुर।
भाजपा संगठन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा सभी विधानसभाओं के सभी मंडलों में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मियों को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसी क्रम में आज पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राजेश त्रिपाठी जी व जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह जी द्वारा चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज मंडल में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मियों को अंग वस्त्र देकर पुष्प वर्षा करते हुए अभिनंदन वंदन कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की इस भयावह स्थिति में आप सभी 24 घंटे अनवरत सेवा दे रहे हैं। भाजपा जिला इकाई गोरखपुर आप सभी का अभिनंदन वंदन करता है।
समाज की एक नई पहल # गोरखपुर भाजपा जिला इकाई ने स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मियों का किया अभिनंदन # सामाजिक सरोकार की और एक मिसाल