योगी के CM बनने के बाद

योगी के CM बनने के बाद एक स्टोरी के सिलसिले में उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव जाना हुआ. उनका गांव पहाड़ी सड़क से सटकर नीचे बसा है. 


कुछ सीढ़ियां उतरकर खेत आते हैं फिर गांव शुरू होता है. वहीं एक खेत में एक महिला काम कर रह थी. 


मैंने उनसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ के घर जाना है, उस महिला ने कहा- मैं ही आपको लिए चलती हूं. बाद में पता चला वो योगी आदित्यनाथ के भाई की पत्नी हैं.


पुराने घर के बाहर दीवारों पर काई जमी थी.  एक सुंदर बछड़ा दरवाज़े पर सुस्ता रहा था. अंदर बैठी योगी आदित्यनाथ की मां कुछ सुखा रहीं थी. पिता आनंद सिंह बिष्ट एक कुर्सी पर बैठे थे.


उम्र के उस पड़ाव पर भी आनंद सिंह बिष्ट खासे सक्रिय थे. एक डिग्री कॉलेज तो वो गांव के पास चला ही रहे थे इसके अलावा भी वो सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे थे.


दो दिन तक उनसे और उनकी पत्नी से लंबी बातचीत हुई. उन्होंने गाव के जीवन पर कई बार सुकून ज़ाहिर किया. 


जब भी मुख्यमंत्री बेटे का नाम आया चेहरे पर गर्व के भाव दिखे. हालांकि बात-बात में वो ये भी याद दिलाते कि आदित्यनाथ अब बस उनके बेटे नहीं हैं.


मैंने उनसे पूछा कि बेटे से आख़िरी बार तसल्ली से कब मुलाक़ात हुई थी और उन्होंने कहा- याद नहीं.


आनंद सिंह बिष्ट अब इस दुनिया में नहीं हैं. और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने भी नहीं जा पाए हैं.


- BBC हिंदी के एक पत्रकार का लेख!


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image