*वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा की गयी गोष्ठी।*

*जनपद - संतकबीरनगर   दिनांक 05-04-2020* 
 *वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा की गयी गोष्ठी।*
आज दिनांक 05.04.2020 को *पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह*  के निर्देशन मे *अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री असित श्रीवास्तव* द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष / समस्त शाखा प्रभारी  के साथ गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा *कोविड-19 (कोरोना वारयस)* से खुद को कैसे बचकर जनता को इस विश्वव्यापी महामारी को अधिक संक्रमित होने से बचाया जा सके। समस्त थाना प्रभारियों / चौकियों / कार्यालयों / पुलिस लाइन में नियमित साफ सफाई तथा सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने थाना की मस्जिदों / दरगाह / मदरसों / ईदगाहों की जांच करें। यदि कहीं कोई बाहरी व्यक्ति अथवा अधिक संख्या में व्यक्ति ठहरे हुये पाये जाते हैं तो तत्काल जिला मुख्यालय को पर स्थापित कंट्रोल रूम को सूचना देना सुनिश्चित करें। यदि आपके थाना क्षेत्र में कहीं कोई भी विदेशी नागरिक पाये जाने की सूचना प्राप्त होती है अथवा किसी नागरिक के पिछले माह से विदेश यात्रा के विषय में कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना को तसदीक कर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों के निर्देशित किया की अधिकांश गांवों में बाहर से आये हुए व्यक्तियों को आईसोलेशन मे गांवों में बनाये गये सेण्टरों में रखा गया है जो अधिकांश गांव के प्राथमिक विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों को समय-समय पर चेक करते रहें। यदि चेकिंग के दौरान कोई व्यक्ति निर्धारित सेण्टर पर नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के अतिरिक्त उसको तहसील स्तर पर बनाये गये Institutinal Quarantine Center  पर लाया जाना सुनिश्चित करें। लॉकडाउन उल्लघंन के कई अभियोग जनपद के बाहर के रहने वाले भी हैं अतः इन अभियोगों की विवेचना तत्काल अभियान चलाकर शीघ्र से पूर्ण कराया जाना शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। गोष्ठी के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि जिन मदरसों में जमाते रुके हुयी हैं, उनके सभी सदस्यों की तसदीक कर लें। आवश्यकतनुसार उनके मोबाईल नम्बरों को सर्विलांस सेल को देकर उनकी विगत दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी कर लें। यदि आपके थाना क्षेत्र का कोई व्यक्ति यदि पिछले माह में मरकज निजामुद्दीन दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुआ ता तो इसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों / चौकीदारों / मस्जिदों के मौलवियों आदि से जानकारी कर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की किसी भी स्थान पर जाते समय अथवा सम्भ्रांत नागरिकों / धर्मगुरूओं से वार्ता करते समय सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखें। दुकानों पर राशन वितरण के समय तथा प्रातः सब्जी मण्डियों मे भीड भाड को नियंत्रित रखें। इसी क्रम में यदि किसी आईसोलेशन केन्द्र से मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में यदि कही कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल सम्बन्धित तहसील पर अवगत कराना सुनिश्चित करें। श्रीमान अ0पु0अ0 द्वारा इस गोष्ठी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री आनन्द कुमार पाण्डेय / प्रतिसार निरीक्षक पंकज त्रिपाठी / समस्त थाना प्रभारी / समस्त शाखा प्रभारी / प्रभारी डॉयल 112 / प्रभारी रेडियो शाखा / प्रभारी परिवहन शाखा आदि उपस्थित रहें।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image