सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव अब गोरखपुर की सड़कों पर लिखवा रहे हैं स्लोगन, ताकी लोग समझ जाएँ!
कोरोना के मद्देनज़र सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सड़कों और चौराहों पर कुछ इस तरह के स्लोगन लिखकर लोगों को जागरुक करने की ठानी है.
इसके लिए कुछ चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां स्लोगन के ज़रिए जागरुक करने की कोशिश की जाएगी.
अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के सुझावों को अब चौराहों पर स्लोगन के रूप में लिखवाया जा रहा है.
वहीं इस काम में जिला प्रशासन का सर्राफा मंडल भी सहयोग कर रहा है.
सहयोग किया है जिसका प्रचार प्रसार शहर के विभिन्न चौराहों पर किया जाएगा जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.