सरकारी राशन दुकानों पर अंगूठा लगाकर राशन लेने से फैल सकता है संक्रमण*

*सरकारी राशन दुकानों पर अंगूठा लगाकर राशन लेने से फैल सकता है संक्रमण*


*सर्वर डाउन होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर वितरण ठप, उपभोक्ताओं की लगी भीड़*


विशेष संवाददाता पी. के. सिंह


संत कबीर नगर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों पर राशन बंट रहा है। 
इस दौरान मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन दिया जा रहा है जिससे संक्रमण का खतरा है ।
राशन दुकानों पर मशीन न चलने की भी शिकायत मिल रही है जिससे वितरण प्रभावित हो रहा है और सरकारी राशन दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।
इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों पर ही अंगूठा लगवाया जा रहा है।
सर्वर डाउन और दुकानों पर भीड़ के सवाल पर उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ वितरण होने से यह समस्या आ रही है।
उन्होंने कहा कि राशन दुकानदारों को सेनेटाइजर रखने को कहा है ताकि अंगूठा लगाने से पहले लोग अपने हाथ को सेनेटाइज कर सके।
लेकिन तमाम राशन दुकानों पर हालात यह है कि सैनिटाइजर हाथों पर लगाने के बाद जब मशीन पर अंगूठा लगाया जा रहा है तो वह काम नहीं कर रहा है तब दुकानदार पास में रखे कपड़े से अंगूठे को साफ करके अपने हाथ से दोबारा मशीन पर अंगूठा लगवाता है। इस तरह से एक छोटी सी लापरवाही संक्रमण का बड़ा खतरा पैदा कर रही है। बहरहाल जिम्मेदार अगर चाहते तो इस बार रजिस्टर के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों से वितरण कराया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें संक्रमण फैलाने का कारण बन सकती हैं।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image