जब मैं पढ़ाई के लिये विदेश में था तो अक्सर सोचा करता था कि वहां के पेड़ पौधे इतने साफ सुथरे क्यों हैं सड़के बगीचे इतने साफ क्यों रहते हैं पेड़ पौधों की पत्तियां इतनी चमकती क्यों रहती हैं , फिर सोचता था कि ये देश ठंडे देश हैं जिनका लेटीट्यूड (वही आठवीं क्लास में जो पढ़ाया जाता है अक्षांश ) हमारे देश से ज्यादा है , हमारा देश भूमध्य रेखा के पास है इसलिए ज्यादा रेत धूल है यहां
सारा अनुमान गलत था , इस 21 दिन के लॉकडाउन ने सच्चाई सामने ला दी है सड़के भी साफ पड़ी हैं और अपने देश के पेड़ पौधे भी चमक रहे हैं , इस पौधे जोकि मेरे घर के ठीक बाहर है को देखकर दिल खुश हो गया , जैसे पौधा कह रहा हो कि आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद हमको भी सांस लेने का मौका मिला
#Love #Respect