पुलिस कप्तान देवरिया द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते रोकथाम हेतु जारी लाकडाउन में जनपद के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण। साफ सफाई पर विशेष ध्यान

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी


पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों एवं बिहार बार्डर का भ्रमण किया 


देवरिया।पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रुद्रपुर तिराहे पर  वाहनो की चेकिंग करायी गई। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेक कराने के साथ ही मास्क न लगाने वालो को सख्त हिदायत दी गई और सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु जागरुक किया गया एवं इसकी उपयोगिता भी बतायी गयी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना लार, भाटपाररानी व बनकटा का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ उपस्थित पुलिस बल को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, साबुन आदि के प्रयोग एवं गर्म पानी पीने हेतु बताया गया। यह भी कहा गया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें तथा अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखो के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ कर, उचित दिशा-निर्देश दिये गये। कर्मचारियो को कार्यालय के कार्य के दौरान सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियो को आरोग्य सेतु ऐप निर्देश देकर डाउनलोड कराया गया एवं उसकी उपयोगिता बताई गयी । इसके अतिरिक्त बिहार बार्डर स्थित मेहरौना चेकपोस्ट पर जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर के साथ ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्य कर्मियो एंव पुलिसकर्मियो की ड्यूटी का निरीक्षण करते हुए उन्हे उचित दिशा-निर्देश दिये गये।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image