फार्मासिस्ट सेवा संस्थान ने दिया ज्ञापन#जिलाधिकारी संत कबीर नगर

अश्वघोष संत कबीर नगर करोना वैश्विक महामारी को मध्य नजर रखते हुए फार्मासिस्ट ने समाज सेवा के हितार्थ के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ये फार्मासिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार में रजिस्टर्ड है  फार्मासिस्ट  का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के लिए निस्वार्थ योगदान देने का कार्य करेंगे फार्मासिस्ट सेवा संस्थान ने संकल्प लिया है कि आज पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इस आपातकालीन में फार्मासिस्ट सेवा संस्थान   समाज के लिए निस्वार्थ योगदान देगा आज उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ जनता कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित है जिसे देखते हुए पूर्व में फार्मासिस्ट संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा दिनांक 3/4/2020 को जनहित में उत्तर प्रदेश के समस्त चिकित्सा इकाइयों से पंजीकृत फार्मासिस्ट दवा विशेषज्ञ के नियुक्ति के लिए जाने हेतु प्रेषित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अतः आपसे जनहित की अनुरोध है कि इस महामारी के संकट में हक फार्मासिस्ट सत्यम निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पूरा पालन करना चाहते हैं चाहते हैं उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग एक लाख से अधिक फार्मासिस्ट पंजीकृत है संस्थान द्वारा प्रेषित पत्र पर अनुरोध अनुसार कार्य करने हेतु आदेश प्रदान किया जाए।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image