फार्मासिस्ट सेवा संस्थान ने दिया ज्ञापन#जिलाधिकारी संत कबीर नगर

अश्वघोष संत कबीर नगर करोना वैश्विक महामारी को मध्य नजर रखते हुए फार्मासिस्ट ने समाज सेवा के हितार्थ के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ये फार्मासिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार में रजिस्टर्ड है  फार्मासिस्ट  का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के लिए निस्वार्थ योगदान देने का कार्य करेंगे फार्मासिस्ट सेवा संस्थान ने संकल्प लिया है कि आज पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इस आपातकालीन में फार्मासिस्ट सेवा संस्थान   समाज के लिए निस्वार्थ योगदान देगा आज उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ जनता कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित है जिसे देखते हुए पूर्व में फार्मासिस्ट संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा दिनांक 3/4/2020 को जनहित में उत्तर प्रदेश के समस्त चिकित्सा इकाइयों से पंजीकृत फार्मासिस्ट दवा विशेषज्ञ के नियुक्ति के लिए जाने हेतु प्रेषित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अतः आपसे जनहित की अनुरोध है कि इस महामारी के संकट में हक फार्मासिस्ट सत्यम निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पूरा पालन करना चाहते हैं चाहते हैं उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग एक लाख से अधिक फार्मासिस्ट पंजीकृत है संस्थान द्वारा प्रेषित पत्र पर अनुरोध अनुसार कार्य करने हेतु आदेश प्रदान किया जाए।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image