मंडी सचिव की लाकडाउन में जबरदस्त लापरवाही # यहां से फैल सकता है आम जनमानस तक कोरोनावायरस

जनपद संत कबीर नगर के नवीन सब्जी मंडी में लाकडाउन के नियमों का हो रहा है जबरदस्त उल्लंघन। सामाजिक डिस्टेंस को तो ताक पर रख दिया गया है। मंडी सचिव की लापरवाही से जनपद में फैल सकती हैं बीमारियां। मंडी में सुबह से सब्जी के व्यापारियों एवं आम जनता  का तांता लग जाता है।  खरीदने वालों का भी तांता लग जाता है। प्रशासन ने दावा किया था घरों में रहने के लिए उनकी जरूरत की सब्जियों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। नगर पालिका संतकबीरनगर ने लगभग 100 पास जारी किया गया है। घरों घरों तक सब्जियों को पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा पास उसके बावजूद भी आम जनता अपनी एवं अपने परिवार की चिंता किए बिना भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी में फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। मंडी सचिव एवं प्रशासन की तरफ से कोई रोकथाम वहां पर नहीं है। मंडी के अंदर किसी भी दुकान के सामने लक्ष्मणरेखा तक बनाई नहीं गई है । सब्जी मंडी के अंदर 50 परसेंट जनता एवं व्यापारी बिना मास्क के ही सब्जी की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। मंडी में भीड़ को देखते हुए मंडी सचिव की तरफ से ना तो व्यापारियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। ना ही आम जनता के लिए। मंडी एक ऐसी जगह है कौन कहां से आता है यह कुछ पता नहीं होता है। इसकी वजह से प्रशासन को एवं मंडी सचिव को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए जो कि ऐसा नहीं हो रहा है। नवीन सब्जी मंडी में गंदगीयों का अंबार लगा हुआ। सब्जियां सड रही हैं लगातार बदबू आ रही है लेकिन मंडी सचिव अपनी जेब भरने में मस्त हैं। मंडी के अंदर के पिछले हिस्से में विभिन्न प्रकार की सब्जियां कई दिनों से सड रही हैं। प्रशासन को दिखाने के लिए मंडी सचिव ने आगे के हिस्सों में सफाई करवा रखा है। संत कबीर नगर की जनता भी अपने एवं परिवार की बिना चिंता किए सब्जियों की खरीदारी धड़ल्ले से कर रहे। सब्जियां कितने हाथों से गुजरकर के मंडी में पहुंचती है इसका अंदाजा आम नागरिक को नहीं है। मंडी सचिव की तरफ से कहीं पर भी अवेयरनेस के पोस्टर भी नहीं लगाया जाए। क्योंकि मंडी में आने वाले गांव देहात के छोटे छोटे व्यापारी इतने पढ़े लिखे नहीं होते है। उनको अवेयरनेस की जरूरत है। इन सारी समस्याओं की जानकारी लेने के लिए जब मंडी सचिव से संपर्क किया गया तो सुबह के समय 9:30 पर अपने ऑफिस में अनुपस्थित मिले। फोन से संपर्क करने पर मंडी सचिव ने कहा अभी समय नहीं हमारे पास आप लोगों से बात करने के लिए अभी मैं पर्सनल काम से घर आया हूं। यह हालात है जनपद संत कबीर नगर के मंडी सचिव का। जिनके कंधों पर हजारों व्यापारियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। कब तक चलती रहेगी इन अधिकारियों की लापरवाही।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image