मंडी सचिव की लाकडाउन में जबरदस्त लापरवाही # यहां से फैल सकता है आम जनमानस तक कोरोनावायरस

जनपद संत कबीर नगर के नवीन सब्जी मंडी में लाकडाउन के नियमों का हो रहा है जबरदस्त उल्लंघन। सामाजिक डिस्टेंस को तो ताक पर रख दिया गया है। मंडी सचिव की लापरवाही से जनपद में फैल सकती हैं बीमारियां। मंडी में सुबह से सब्जी के व्यापारियों एवं आम जनता  का तांता लग जाता है।  खरीदने वालों का भी तांता लग जाता है। प्रशासन ने दावा किया था घरों में रहने के लिए उनकी जरूरत की सब्जियों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। नगर पालिका संतकबीरनगर ने लगभग 100 पास जारी किया गया है। घरों घरों तक सब्जियों को पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा पास उसके बावजूद भी आम जनता अपनी एवं अपने परिवार की चिंता किए बिना भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी में फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। मंडी सचिव एवं प्रशासन की तरफ से कोई रोकथाम वहां पर नहीं है। मंडी के अंदर किसी भी दुकान के सामने लक्ष्मणरेखा तक बनाई नहीं गई है । सब्जी मंडी के अंदर 50 परसेंट जनता एवं व्यापारी बिना मास्क के ही सब्जी की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। मंडी में भीड़ को देखते हुए मंडी सचिव की तरफ से ना तो व्यापारियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। ना ही आम जनता के लिए। मंडी एक ऐसी जगह है कौन कहां से आता है यह कुछ पता नहीं होता है। इसकी वजह से प्रशासन को एवं मंडी सचिव को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए जो कि ऐसा नहीं हो रहा है। नवीन सब्जी मंडी में गंदगीयों का अंबार लगा हुआ। सब्जियां सड रही हैं लगातार बदबू आ रही है लेकिन मंडी सचिव अपनी जेब भरने में मस्त हैं। मंडी के अंदर के पिछले हिस्से में विभिन्न प्रकार की सब्जियां कई दिनों से सड रही हैं। प्रशासन को दिखाने के लिए मंडी सचिव ने आगे के हिस्सों में सफाई करवा रखा है। संत कबीर नगर की जनता भी अपने एवं परिवार की बिना चिंता किए सब्जियों की खरीदारी धड़ल्ले से कर रहे। सब्जियां कितने हाथों से गुजरकर के मंडी में पहुंचती है इसका अंदाजा आम नागरिक को नहीं है। मंडी सचिव की तरफ से कहीं पर भी अवेयरनेस के पोस्टर भी नहीं लगाया जाए। क्योंकि मंडी में आने वाले गांव देहात के छोटे छोटे व्यापारी इतने पढ़े लिखे नहीं होते है। उनको अवेयरनेस की जरूरत है। इन सारी समस्याओं की जानकारी लेने के लिए जब मंडी सचिव से संपर्क किया गया तो सुबह के समय 9:30 पर अपने ऑफिस में अनुपस्थित मिले। फोन से संपर्क करने पर मंडी सचिव ने कहा अभी समय नहीं हमारे पास आप लोगों से बात करने के लिए अभी मैं पर्सनल काम से घर आया हूं। यह हालात है जनपद संत कबीर नगर के मंडी सचिव का। जिनके कंधों पर हजारों व्यापारियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। कब तक चलती रहेगी इन अधिकारियों की लापरवाही।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image