जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी
मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सेंट्रल एकाडेमी में बनाए गए आईसोलेशन लेवल-1 हॉस्पिटल व बिहार बार्डर का निरीक्षण किया ।
देवरिया।मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर द्वारा डी0आई0जी0राजेश नोदक के साथ सेंट्रल एकाडेमी में कोविड-19 के आकस्मिकता के दृष्टिगत बनाए गए एल-1 समकक्ष 100 शैया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा इस विद्यालय व पूरे परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं को पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिए जाने तथा कार्य प्लान बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया । उनके द्वारा बनाए गए एक- एक कक्ष के वार्डो को देखा गया तथा चिकित्सक के बैठने के कक्ष को वार्डो से दूर रखने को कहा। उन्होंने इस आरक्षित हॉस्पिटल/ परिसर में नियमित साफ-सफाई कराए जाने को कहा। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जनपद देवरिया में थाना लार क्षेत्रान्तर्गत बिहार बार्डर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बिहार प्रान्त के जनपद सिवान में कोरोना वायरस संक्रमण के आये मामलों के दृष्टिगत बिहार बॉर्डर इलाकों के गावों की सीमाओ को पूरी तरह से सील कर आवश्यक बचाव हेतु जागरुक करने एवं लोगो को लॉकडाउन का पालन कराने व आवश्यक सामग्री ले जाने वालो वाहनों के चालको व परिचालकों का स्क्रीनिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।