मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बनाए गए आईसोलेशन लेवल-1 हॉस्पिटल व बिहार बार्डर का निरीक्षण किया ।

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी


मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सेंट्रल एकाडेमी में  बनाए गए आईसोलेशन लेवल-1 हॉस्पिटल व बिहार बार्डर का निरीक्षण किया ।
 देवरिया।मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर द्वारा डी0आई0जी0राजेश नोदक के साथ सेंट्रल एकाडेमी में कोविड-19 के आकस्मिकता के दृष्टिगत बनाए गए एल-1 समकक्ष 100 शैया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा इस विद्यालय व पूरे परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं को पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिए जाने तथा कार्य प्लान बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया । उनके द्वारा बनाए गए एक- एक कक्ष के वार्डो को देखा गया  तथा चिकित्सक के बैठने के कक्ष को वार्डो से दूर रखने को कहा। उन्होंने इस आरक्षित हॉस्पिटल/ परिसर में नियमित साफ-सफाई कराए जाने को कहा। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जनपद देवरिया में थाना लार क्षेत्रान्तर्गत बिहार बार्डर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बिहार प्रान्त के जनपद सिवान में कोरोना वायरस संक्रमण के आये मामलों के दृष्टिगत बिहार बॉर्डर इलाकों के गावों की सीमाओ को पूरी तरह से सील कर आवश्यक बचाव हेतु जागरुक करने एवं लोगो को लॉकडाउन का पालन कराने व आवश्यक सामग्री ले जाने वालो वाहनों के चालको व परिचालकों का स्क्रीनिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
    निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image