महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा है सामाजिक सरोकार

धनंजय राय (जनरल मैनेजर ) गोरखपुर#  महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोरोना से मदद के लिए पहले अपनी पूरी सैलरी दान की फिर 48 घंटे के भीतर ही #सिर्फ_7500_की_लागत_से_वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप तैयार करके इन-हाउस टेस्टिंग भी शुरू कर दी। इसी दौरान #महिंद्रा_ने_अपने_रिजॉर्ट्स को कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए #हेल्थकेयर_होम्स के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए दे दिया।


फिर कम्पनी ने गुजरात में स्थित अपने एग्रीकल्चर केमिकल प्लांट से सेनेटाइजर का उत्पादन की प्रक्रियाएं शुरू की और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए फेस शील्ड का भी प्रोडक्शन शुरू करके अब तक देश भर में 50,000 फेस शील्ड को पहुँचा दिया।


फिर महिंद्रा ने 10 जगह किचन शुरू किया जहाँ हर हफ्ते 50,000 लोगों तक खाना पहुँच रहा है। इसके अतिरिक्त हर हफ्ते 10,000 पैकेट राशन भी बांटा जा रहा है।


इस दौरान आंनद महिंद्रा के पास सुहानी तथा कार्तिक का मेल आया। ये दोनों मिलकर सैनिटरी पैड की फैक्ट्री चलाते हैं और दोनों ही IIT से पढ़े हैं। इन दोनों ने मास्क का डिजाइन तैयार कर लिया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से कच्चे माल की कमी हो गयी थी। चंद घंटों में ही महिंद्रा जी का जवाब आया और उन्होंने अपना कांदिवली का प्लांट दोनों को इस्तेमाल के लिए दे दिया।


यहाँ ये बताना भी जरूरी है कि आनंद महिंद्रा जी की किचन की फ़ोटो देख कर जब एक व्यक्ति ने उन्हें सलाह दी कि अगर कैंटीन में खाने के लिए प्लेट की जगह केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाए तो केले की खेती करने वाले किसानों की मदद होगी तो तुरन्त ही आनंद जी ने इस सुझाव को भी अपना लिया।


 


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image