*जनपद - संतकबीरनगर दिनांक 10-04-2020*
आज दिनॉक 10-04-2020 को प्रभारी पुलिस चौकी गोला उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह को गोला बाजार मे एक लावारिश लड़की रोते हुए मिली, जो कि मानसिक रुप से विक्षिप्त है नाम पता बताने मे असमर्थ थी जिस पर उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा लड़की से नाम पता पूछने का काफी प्रयास किया गया तो लड़की द्वारा 02 – 03 गाव के नाम बताये गये, जिसके उपरान्त उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा थानो से सम्पर्क कर प्रत्येक गाव के लोगो से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की का नाम पता अन्नू पटेल पुत्री श्री संतराज चौधरी निवासी शांति नगर पारा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर है । जिसके उपरान्त उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा लड़की के परिजनो से सम्पर्क कर लड़की को सकुशल उन्हे सुपुर्द किया गया ।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल # श्रीमती प्रतिभा सिंह सब इंस्पेक्टर प्रभारी गोला चौकी खलीलाबाद संत कबीर नगर