महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने कोरोनावायरस के रोकथाम में निभा रही है अहम भूमिका। संतकबीरनगर

विशेष संवाददाता पी.के.सिंह # महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने कोरोनावायरस के रोकथाम में निभा रही है अहम भूमिका। ड्यूटी तो बहुत पुलिस वाले कर रहे हैं लेकिन उनकी ड्यूटी करने का तरीका एक सामाजिक सरोकार का अहम हिस्सा होता है। जनपद की महिला थाने की प्रभारी होते हुए भी पुलिस कप्तान बृजेश सिंह के नेतृत्व में खलीलाबाद अहम भूमिका निभा रही है। वह अपनी पूरी टीम के साथ जब निकलती हैं तो पूरी टीम एक्टिव रहती है। कोरोना वायरस जब इतनी तेजी से फैल रहा है तो समाज को अवेयर करने की एक नई दिशा डॉक्टर शालिनी सिंह द्वारा दी जा रही है। खलीलाबाद शहर में एक ही दुकानों को चेक करके लक्ष्मणरेखा बनवाने की कवायद जोर शोर से कर रही हैं। लक्ष्मणरेखा ही ही एक ऐसी रेखा बन रही है जो सामाजिक डिस्टेंस को मेंटेन कर रहा है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक डिस्टेंस को ही सरकार की तरफ से दिशा निर्देश दिया गया है। इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह के द्वारा शहर में चलने वाले हर राहगीर को रोककर के मास्क पहनने का दिशा निर्देश देती हैं। जो भी राहगीर यदि मास्क नहीं लगाया है तो उसको तत्काल वहीं से वापस घर को भेज दिया जाता है। इंस्पेक्टर  सिंह ने बताया कि सरकारी इतनी अवेयरनेस करने के बाद भी लोगों रोड पर बिना मास के ही फर्राटे भर रहे हैं। ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश का यशस्वी प्रधानमंत्री 24 घंटे दिशा निर्देश जारी करके लोगों को अवैध कर रहे हैं वहीं पर संत कबीर नगर की जनता अनावश्यक रोड़ों पर घूम रही है उनको सख्त लगाम लगाने की जरूरत है। महिला पुलिस अधिकारी डॉक्टर शालिनी सिंह सुबह दोपहर शाम अपनी टीम के साथ खलीलाबाद कस्बे का भ्रमण करती हैं। बेवजह घूम रहे लोगों को उनकी टीम के द्वारा सख्त हिदायत भी दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार शाम को विभिन्न मेडिकल स्टोरों को चेक करके उन्होंने लक्ष्मणरेखा बनवाया एवं सामाजिक डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया। महिला पुलिस अधिकारी की टीम के द्वारा रोड पर जो भी बिना मास्क लगाए घूम रहे थे उन लोगों को तत्काल वहीं पर मेडिकल स्टोर के द्वारा मास्क खरीद वाया गया। जिन राहगीरों ने मास्क ना लगाने का बहाना बनाया उनको तत्काल वहीं से वापस किया गया। महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत को भी ध्यान में रखते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया। जिन दुकानदारों के दुकान के सामने गंदगी दिखाई पड़ी उनको तत्काल दुकानदारों से साफ करवाया गया। जनपद संत कबीर नगर की खलीलाबाद नगर पालिका के गेट के अगल-बगल कई मेडिकल स्टोरों पर ढेर सारी गंदगी पाई गई। उनको तत्काल इंस्पेक्टर के दिशा निर्देश पर साफ कराया गया। इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह  ने बताया कि जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला प्रभारी की टीम  दिन रात काम कर रही है। जिससे कि जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक 0% है। यही आंकड़ा मेंटेन रखने के लिए प्रशासन दिन-रात  एक करके लगा हुआ। उन्होंने संत कबीर नगर की जनता से अपील भी किया की आप अपने घरों में ही रहिए। बिना आवश्यक जरूरत के घरों से बाहर मत निकलिए। कबीर की धरती के लोगों का सौभाग्य है की महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह संत कबीर नगर की धरती के लोगों के लिए काम कर रही है। जनपद संत कबीर नगर में लगदा उनका शत-प्रतिशत पालन हो रहा है। जनपद के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय 24 घंटे काम कर रहे हैं। उसी का यह नतीजा की संत कबीर नगर जनपद में कोरोना वायरस की एक भी पॉजिटिव केस आज तक नहीं पाए गए। संत कबीर नगर में शासन-प्रशासन का अमला बहुत ही सुलझे हुए अधिकारियों की टीम है। महिला इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भी समाज एक अहम भूमिका निभा रही हैं। ऐसे महिला अधिकारियों को सरकार को महत्वपूर्ण पदों पर रखना चाहिए। जिससे कि समाज में सुधार की एक लहर चल सके।
 पूर्वांचल लेडी सिंघम डॉक्टर शालिनी सिंह के नाम से फेमस उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने भी इनके कामों को सराहा है। समाज को ऐसे ही अधिकारियों की सख्त जरूरत है। जो समाज को सुधार करके एक नई दिशा दे सके। कबीर की धरती के लोगों को गर्व होना चाहिए इस लेडी सिंघम के ऊपर। जो अपने घर परिवार को देखते हुए जनपद के हर परिवार की समस्याओं को सुलझा में अहम भूमिका निभाती है। और टूटे हुए परिवार को जोड़ने का काम करती है। ऐसी है महान महान कबीर की धरती की सिंघम इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह।🙏


Popular posts
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के खिल उठे चेहरे* दिनांक 26 सितंबर 2020 को विकास खण्ड बेलहर कला के अमरगढ़ ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा था, जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपना खुद का उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ने एवं समाज मे स्वरोजगार को बढ़ावा देते हेतु अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का काम करने का काम करना है। एडीओ आइएसबी बेलहर कला मार्कण्डेय पांडेय तथा आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शुभकामना दिया । इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको भविष्य में पूरे लगन और मेहनत से अपना काम करना है, आरसेटी द्वारा आप सबका यथासम्भव मदद किया जाएगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी को कोविद-19 से बचने हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने लिए उद्यम स्थापित करने एवं भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान करने के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार पांडेय तथा प्रतिमा, सुमन, सपना, फूलमती, अनुपमा, रंजना,नीतू इत्यादि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image