*जनपद - संतकबीरनगर दिनांक 13-04-2020*
आज दिनॉक 13-04-2020 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह द्वारा कस्बा खलीलाबाद मे मधुकुंज तिराहे से लेकर गोला बाजार तक पैदल गश्त कर लाकडाऊन की स्थिति का जायजा लिया गया तथा लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने हेतु जागरुक किया गया । महिला थाना प्रभारी प्रभारी डॉ शालिनी सिंह अपनी टीम के साथ पूरे कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में दुकानदारों को एवं आम जनमानस को पाठ पढ़ाया। जांबाज महिला इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारियोंंंं को बखूबी निभाती है। सिंघम नाम से फेमस इंस्पेक्टर डॉ शालिनी सिंह इस लाक डाउन में दिन रात एक करके अपनी जिम्मेदारियों को कोरोना वायरस सेेे बचाव लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं जिससे कि कबीर की धरती पर कोरोना वायरस का एक भी संक्रमण ना फैले ।
महिला इंस्पेक्टर डॉ . शालिनी सिंह#पूर्वांचल शेरनी#अपनी टीम के साथ कबीर की धरती पर लोगों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ