जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए। शासन के आदेश का अनुपालन के क्रम में ख़लीलाबाद तहसील छेत्र के ग्राम गड़सरपार गांव में दो अलग-अलग खेतो में गेहूं फसल क्रॉप कटिंग स्वयं मौजूद होकर कराये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्वयं गेंहू के फसल को काटा। फसल को काटकर पैदावार की भी जांच की। लोकप्रिय जिलाधिकारी ने संत कबीर नगर जनपद के किसानों को संदेश दीया की फसल को काटते वक्त सामाजिक दूरी को मेंटेन रखें। सामाजिक दूरी यह कैसी दूरी है जो कोरोनावायरस को रोक सकती है। उन्होंने फसल को काटते वक्त यह संदेश दिया है सभी किसान भाइयों को की सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया जाए। क्योंकि जनपद संत कबीर नगर में कोरोनावायरस का अभी तक एक भी केस नहीं है। जनपद पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुरक्षित है । जिलाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। क्योंकि बाहर से आए हुए लोगों का सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ताबड़तोड़ ग्रामीण अंचल में दौरे चल रहे।
लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता # स्वयं फसल को काटकर दीया किसानों को संदेश # फसल काटते वक्त सामाजिक दूरी को बनाए रखें