लाकडाउन की स्थिति में भी संतकबीरनगर में तीन नामजद व 12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज# कोतवाली खलीलाबाद

तीन नामजद व 12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


संतकबीरनगर विगत दिवस अपहरण कर मारपीट करने के मामले को लेकर तीन नामजद वह 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सरोज देवी पत्नी फूलचंद मौर्य द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी प्रार्थी के लड़के सतीश चंद्र मौर्य द्वारा फेसबुक पर कमेंट लिखने की बात को लेकर 3 मार्च सायंकाल 7:15 बजे दो मोटरसाइकिल सवार विनोद यादव पुत्र पारस यादव निवासी गोसाईपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद राजकुमार जिसे मैं नहीं पहचान पाई मेरे घर आकर कहा कि तुम्हारा लड़का सदर विधायक खलीलाबाद के विरुद्ध फेसबुक पर कमेंट लिखा है उसे थाने पर चलना है हम ने कहा मेरा लड़का नहीं है इस पर उक्त तीन लोगों ने मेरे पति फूलचंद मौरया को मां बहन की गाली देते हुए जबरन गाड़ी पर बैठा लिया मारते पीटते ले जाने लगे प्रार्थिनी ने छुड़ाने की कोशिश की तो मुझे धक्का देकर गिरा दिया गया और जान से मार डालने की धमकी देकर मेरे पति को घर से उठा ले गए जब मुझे पता चला इन लोगों द्वारा मेरे पति को ग्राम बेटा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर उदयप्रताप चतुर्वेदी के घर ले गए हैं और मोटरसाइकिल से उतरने के बाद उदयप्रताप के साथ 1012 लोग मिलकर लाठी डंडा एवं तमंचोसे मारना शुरू कर दिए उक्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने तीन नामजद वह 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 148 ,323 ,342 ,365, 500, 504 ,506 , धाराओं में पंजीकृत करते हुए पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image