तीन नामजद व 12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
संतकबीरनगर विगत दिवस अपहरण कर मारपीट करने के मामले को लेकर तीन नामजद वह 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सरोज देवी पत्नी फूलचंद मौर्य द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी प्रार्थी के लड़के सतीश चंद्र मौर्य द्वारा फेसबुक पर कमेंट लिखने की बात को लेकर 3 मार्च सायंकाल 7:15 बजे दो मोटरसाइकिल सवार विनोद यादव पुत्र पारस यादव निवासी गोसाईपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद राजकुमार जिसे मैं नहीं पहचान पाई मेरे घर आकर कहा कि तुम्हारा लड़का सदर विधायक खलीलाबाद के विरुद्ध फेसबुक पर कमेंट लिखा है उसे थाने पर चलना है हम ने कहा मेरा लड़का नहीं है इस पर उक्त तीन लोगों ने मेरे पति फूलचंद मौरया को मां बहन की गाली देते हुए जबरन गाड़ी पर बैठा लिया मारते पीटते ले जाने लगे प्रार्थिनी ने छुड़ाने की कोशिश की तो मुझे धक्का देकर गिरा दिया गया और जान से मार डालने की धमकी देकर मेरे पति को घर से उठा ले गए जब मुझे पता चला इन लोगों द्वारा मेरे पति को ग्राम बेटा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर उदयप्रताप चतुर्वेदी के घर ले गए हैं और मोटरसाइकिल से उतरने के बाद उदयप्रताप के साथ 1012 लोग मिलकर लाठी डंडा एवं तमंचोसे मारना शुरू कर दिए उक्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने तीन नामजद वह 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 148 ,323 ,342 ,365, 500, 504 ,506 , धाराओं में पंजीकृत करते हुए पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी ।