लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस की लगातार शिकायत पर चला शासन प्रशासन का डंडा #सब्जी मंडी खलीलाबाद संतकबीरनगर

मंडी सचिव के आग्रह पर चला प्रशासन का डंडा। लगातार सूचनाएं आ रही थी की खलीलाबाद सब्जी मंडी कर रहा लाकडाउन का उल्लंघन। जिलाधिकारी संतकबीरनगर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम संत कबीर नगर एवं एडिशनल एसपी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने संयुक्त ऑपरेशन करके चलाया मंडी में डंडा। कई व्यापारियों का किया गया चालान एवं दिया गया सख्त दिशानिर्देश जो भी व्यापारी करेगा सामाजिक डिस्टेंस का उल्लंघन उसको जेल जाना पड़ेगा। लाकडाउन का  सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए एडीएम ने मंडी सचिव को दिया सख्त दिशानिर्देश। मंडी सचिव के पास 6 गार्ड होने के बावजूद भी लाकडाउन का पालन करवाने में हो रहे थे असफल। सदर कोतवाली से एक दरोगा एवं पांच छह पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है सब्जी मंडी उसके बावजूद भी प्रतिदिन मंडी में आने जाने वाली व्यापारियों एवं आम जनता द्वारा लॉक डाउन और सामाजिक डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा था। लगातार शिकायतें जिलाधिकारी महोदय के पास आ रही थी। जिलाधिकारी महोदय ने मंडी सचिव को तलब करके मामले की सारी जानकारी दिया उसके बाद आज सुबह चला शासन एवं प्रशासन का डंडा। एडीएम ने दो फल व्यवसायियों की दुकानों को सीज भी किया।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image