लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस की लगातार शिकायत पर चला शासन प्रशासन का डंडा #सब्जी मंडी खलीलाबाद संतकबीरनगर

मंडी सचिव के आग्रह पर चला प्रशासन का डंडा। लगातार सूचनाएं आ रही थी की खलीलाबाद सब्जी मंडी कर रहा लाकडाउन का उल्लंघन। जिलाधिकारी संतकबीरनगर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम संत कबीर नगर एवं एडिशनल एसपी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने संयुक्त ऑपरेशन करके चलाया मंडी में डंडा। कई व्यापारियों का किया गया चालान एवं दिया गया सख्त दिशानिर्देश जो भी व्यापारी करेगा सामाजिक डिस्टेंस का उल्लंघन उसको जेल जाना पड़ेगा। लाकडाउन का  सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए एडीएम ने मंडी सचिव को दिया सख्त दिशानिर्देश। मंडी सचिव के पास 6 गार्ड होने के बावजूद भी लाकडाउन का पालन करवाने में हो रहे थे असफल। सदर कोतवाली से एक दरोगा एवं पांच छह पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है सब्जी मंडी उसके बावजूद भी प्रतिदिन मंडी में आने जाने वाली व्यापारियों एवं आम जनता द्वारा लॉक डाउन और सामाजिक डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा था। लगातार शिकायतें जिलाधिकारी महोदय के पास आ रही थी। जिलाधिकारी महोदय ने मंडी सचिव को तलब करके मामले की सारी जानकारी दिया उसके बाद आज सुबह चला शासन एवं प्रशासन का डंडा। एडीएम ने दो फल व्यवसायियों की दुकानों को सीज भी किया।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image