॥ कोरोना हारेगा॥ मेडिकल सेवा कार्य मे लगी प्रभा ग्रुप की सोलह गाड़ियां 

॥ कोरोना हारेगा॥ मेडिकल सेवा कार्य मे लगी प्रभा ग्रुप की सोलह गाड़ियां


विशेष संवाददाता- पी .के .सिंह
सन्त कबीर नगर - कोरोना वायरस मुक्त कार्य मे प्रभा देवी ग्रुप की सोलह छोटी मैजिक गाड़ियां मेडिकल सेवा के लिए लग गयी है । उक्त आशय की जानकारी प्रभा ग्रुप के द्वारा दी गयी है । 
बता दे कि कोरोना वायरस से बचाव मे पूरे देश मे लाकडाउन लागू है । लोग अपने - अपने घर मे रह रहे है किसी को भी अनावश्यक रुप से घूमने व कही आने जाने पर पाबंदी है जिसका हर कोई अनुपालन कर रहा है । सरकार द्वारा जहां नागरिको की सुविधाओ का ख्याल रखा जा रहा है वही कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है । मेडिकल सेवा बेहतर से बेहतर किया जा रहा है जिसमे समाजहित , जनहित को ध्यान मे रखकर समाजसेवियो आदि द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाया जा रहा है इसी क्रम मे बेहतर शिक्षा के लिए जाने जाने वाला प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी द्वारा विगत दिन जिला प्रशासन से इमरजेंसी मेडिकल सेवा मे पैंसठ छोटी मैजिक गाड़ियो को सेवा मे लगाने की पहल की गयी थी जिसमे पैंसठ गाड़ियो पर ड्राइवर डीजल सहित और सुरक्षात्मक व्यवस्था मे आने वाले खर्च का भी जिम्मा प्रभा देवी ग्रुप ले रखा है इसी क्रम मे आज जिला प्रशासन के पहल पर जरूरत मे सोलह छोटी मैजिक गाड़ियो को मेडिकल सेवा के लिए दे दिया गया । 
उल्लेखनीय है कि चीन से पनपा कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है इससे संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श से इसका संक्रमण बढ़ रहा है इससे बचाव के अनेको प्रयास किये जा रहे है इसकी चपेट मे एक सौ नब्बे देश चपेट मे है ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image