खलीलाबाद संतकबीरनगर कोविड-19 महामारी को नजर रखते हुए सदर विधायक जय चौबे ने दर्जनों ग्राम सभा का किया निरीक्षण

जिला संवाददाता अर्जुन यादव # खलीलाबाद संत कबीर नगर कोविड-19 जैसी महामारी को नजर रखते हुए सदर विधायक जय चौबे खलीलाबाद ब्लाक के दर्जनों ग्राम सभा को औपचारिक किया निरीक्षण


क्वारंटीन सेंटर पर सदर विधायक ने लोगो तक पहुचाई  खाद्य सामग्री 


 14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटरो पर रहने के लिए लोगो से की अपील 


संतकबीरनगर-पूरे देश मे लॉक डॉउन के चलते लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है और बाहर से आये हुए लोगो गांव के बाहर क्वारंटीन सेंटर बनाये गए है लोगो वही पर रख कर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि संक्रामकता ना फैलने पाए  लेकिन गांव के कुछ लोग रात्रि में क्वारंटीन  सेंटर पर ना  रहकर  अपने घरों तक पहुंच जा रहे थे जब इसकी जानकारी खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे को लगी तो आज खलीलाबाद विधानसभा के खलीलाबाद  ब्लॉक के मझगांव, कर्री,  तरैनी, महुआरी, रीवाखोर सहित  दर्जनों सेंटरों पर पहुंच गए सेंटरों पर पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से अपील की कि वह प्रशासन द्वारा बनाए गए सेंटरों पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भली-भांति पालन करें कोरोना महामारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं इस दौरान सेंटर पर पहुंचे सदर विधायक जय चौबे ने सेंटरों पर रह रहे लोगों में फल हो खाद्य सामग्री भी वितरित की। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है अतः हम सभी का कर्तव्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का भली-भांति पालन करें अपने घरों पर ही रहे और जो लोग बाहर से आए हैं वह सेंटरों पर है 14 दिनों तक रहें ताकि जो करोना महामारी है उससे बचा जा सके प्रशासन द्वारा सेंटर पर ही लोगों के लिए सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान विधायक  प्रतिनिधि अवधेश सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय मायाराम पाठक और सेंटरो पर सभी ग्राम प्रधान  मौजूद रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image