जिलाधिकारी अमित किशोर के दिशा निर्देशन में चल रही अवैध कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। उसी क्रम में आज आबकारी इंस्पेक्टर बरहज अवधेश कुमार ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी किया। सूत्रों के हवाले से लगातार सूचना मिलने पर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अश्वघोष में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए एवं जिला संवाददाता से बात करके संज्ञान में लेते हुए आबकारी इंस्पेक्टर ने आज दोपहर में अपनी टीम के साथ भट्ठे पर छापा मारा। ग्राम सभा गोपवापार ईट भट्ठा लगभग 20 लीटर कच्ची दारू बरामद की गई। एवं 2000kg लहन बरामद किया गया। एवं उसको नष्ट कराया गया ।आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तूइला लोहार पुत्र दरस लोहार, निवासी बडगांई,पोस्ट चट्टी, थाना भड़रा जिला लोहरदंगा झारखंड को जेल भेजा गया।
खबर का असर # आबकारी इंस्पेक्टर ने अवैध शराब माफियाओं के अड्डों पर मारा ताबड़तोड़ छापेमारी