कबीर की धरती की गरीबों की मसीहा#भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी#जीविका अग्रहरी

जनपद संत कबीर नगर की भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी ने आज अपने आवास एवं असहायों एवं गरीबों के लिए राशन का वितरण किया। जब आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो समाजसेवी सुनीता अग्रहरी का यह कदम सामाजिक सरोकार का कदम गरीबों के लिए भगवान का रूप लेता है। क्योंकि इस मुश्किल दौर में गरीबों के पास खाने के लिए राशन की बहुत ही किल्लत है। क्योंकि समाज में बहुत सारे ऐसे गरीब हैं जो बाहर से आकर के जीविकोपार्जन के लिए खलीलाबाद में रहते हैं। यहां पर उनका राशन कार्ड भी नहीं है। लाकडाउन में जीविकोपार्जन का का कोई स्रोत नहीं है। इस आपातकाल की स्थिति में समाजसेवियों की अहम भूमिका होती। उसी कड़ी में आज भाजपा नेत्री की पुत्री जीविका अग्रहरि ने अपने हाथों से गरीब महिला एवं पुरुषों को राशन दे कर के मानवता की मिसाल पेश किया। मानव सेवा ही दुनिया का सबसे बड़ी सेवा है। जीविका अग्रहरी जो खुद एक दिव्यांग है। गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की सेवा में है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाए। और आप लोग घरों में रहे। बेवजह रोड पर ना निकले। सुनीता अग्रहरी ने लगभग 100 गरीबों पुरुष एवं महिलाओं को खाने के लिए राशन का वितरण एवं सब्जियां खरीदने के लिए पैसे दे कर के यह समाजिक समाज सेवा का योगदान दिया है। ऐसे ही लोगों की जरूरत है समाज को जो गरीबों की सेवा कर सके। सुनीता अग्रवाल ने बताया कि हमारी सरकारें लगातार गरीबों के लिए काम कर रही हैं लेकिन हम लोग ही अपने स्तर से गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। अग्रहरि परिवार हर गरीब के साथ है। और जनपद वासियों से अपील है की लाक डाउन का पालन करें घर में है सुरक्षित है।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image