जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र# बिहार बॉर्डर मेहरौना का लिया जायजा#लाकडाउन पालन करने का सख्त निर्देश

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी


देवरिया।जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र के साथ बिहार के सीमावर्ती मेहरौना में पहुंचकर लॉक डाउन के अनुपालन का जायजा लिया।  इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को लॉक डाउन का पालन कराए जाने के आवश्यक निर्देश दिए।  उन्होंने सीमा को सील रखने तथा तैनात कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ किये जाने तथा सजग व मुस्तैद रहने का निर्देश दिया।     
      पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग को लॉक डाउन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए।  कहा कि सभी लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य है तथा सोशल डिस्टेंसिंग  व लॉक डाउन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उल्लंघन की दशा में कार्यवाही की जाएगी। 
    इस दौरान उप जिलाधिकारी सलेमपुर संजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी , वाणिज्य कर अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग  के कर्मचारी गण सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image