जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज की मौत से मचा हड़कंप। सीएमएस की लापरवाही

 


 


जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज की मौत से मचा हड़कंप। सीएमएस की लापरवाही


देवरिया- जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज जितेन्द्र कुमार  उम्र (18 ) निवासी(बरगहा) खामपार की  मौत ।                          ।संभावित कोरोना संक्रमित युवा की  की मौत  के कारण का पता लगाने के लिए  सीएमएस से बात करने का  प्रयास की गया तो उन्होंने ने कहाँ कि मरीज को खून की कमी के साथ लीवर की भी समस्या थी।मौत के कारण के लिए मृतक का सैम्पल ले लिया गया जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर मृतक जितेन्द्र की मौत के बाद से जिला अस्पताल मे हड़कंप  मचा हुआ लोगों का कहना कि पूरा आईसोलेशन वार्ड सहित पूरी एरिया को सेनिटाइज कराये जाने की बात सामने आ रही है।इससे तो लग रहा है की मामला गंभीर है। यदि मरीज करोना वायरस का संदिग्ध नहीं था तो उसको आइसोलेशन वार्ड में क्यों शिफ्ट किया गया। यह सवालिया निशान स्वास्थ्य विभाग पर उठता है। क्या किसी भी तरह के मरीज को आइसोलेशन वार्ड में क्यों स्विफ्ट किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नजर आती है। मामला बहुत ही संदिग्ध होता जा रहा है जब तक मृतक मरीज की कोरोनावायरस रिपोर्ट नहीं आ जाती है।


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के खिल उठे चेहरे* दिनांक 26 सितंबर 2020 को विकास खण्ड बेलहर कला के अमरगढ़ ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा था, जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपना खुद का उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ने एवं समाज मे स्वरोजगार को बढ़ावा देते हेतु अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का काम करने का काम करना है। एडीओ आइएसबी बेलहर कला मार्कण्डेय पांडेय तथा आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शुभकामना दिया । इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको भविष्य में पूरे लगन और मेहनत से अपना काम करना है, आरसेटी द्वारा आप सबका यथासम्भव मदद किया जाएगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी को कोविद-19 से बचने हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने लिए उद्यम स्थापित करने एवं भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान करने के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार पांडेय तथा प्रतिमा, सुमन, सपना, फूलमती, अनुपमा, रंजना,नीतू इत्यादि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image