ह्दय रोगी रोज दवा खाएं, तनाव बिल्‍कुल न लें - डॉक्टर ओ.पी .चतुर्वेदी # वरिष्‍ठ परामर्शदाता व फिजीशियन #जिला अस्पताल संतकबीरनगर

*ह्दय रोगी रोज दवा खाएं, तनाव बिल्‍कुल न लें*


-  विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दवा खाते रहने से काफी हद तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं ह्दय रोगी


- खान पान पर रखें सम्‍पर्क, परेशानी होने पर अपने चिकित्‍सक से फोन पर लें सलाह, वीपी को रखें कण्‍ट्रोल में


*संतकबीरनगर, 28 अप्रैल 2020।*
लाकडाउन के दौरान घर में रहते-रहते तनाव हो जाना स्वाभाविक है। दिल के मरीजों के लिए यह दौर बहुत चुनौतीपूर्ण है। वह महीने भर से न अपने डाक्टर को दिखा पाए हैं न अपना ब्लड प्रेशर (बीपी) नपवा पाए हैं। विशेषज्ञों की यही राय है कि दिल के मरीज नियमित दवा खाते रहें और अपनी पुरानी दिनचर्या पर कायम रहें। इससे उन्हें नई परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
जिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता व फिजीशियन डॉ ओपी चतुर्वेदी के मुताबिक, दिल के मरीज अपनी दवाएं लगातार खाते रहें। आसपास अगर बीपी की डिजिटल मशीन मिल जाए तो अपना बीपी नपवा लें। बीपी घटा या बढ़ा होने पर तनाव न लें। परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से फोन पर संपर्क करें। लाकडाउन-2 लागू होने पर लोग अलग-अलग वजहों से तनाव में हैं। दिल के 90 प्रतिशत मरीज भी तनाव के कारण परेशान हैं। वह नियमित दवा खाकर और अपने खानपान पर ध्यान रखकर बीपी को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत परेशानी होने पर ही डॉक्टर को दिखाने निकलें। वर्ना फोन पर राय लेकर ही काम चलाएं।


*दिल के मरीज ऐसे करें देखभाल*
• डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी का कहना है कि हार्ट पेशंट्स के लिए इस वक्त सबसे जरूरी दो ही चीजें हैं। नंबर एक- आप लोग घर पर रहें यानी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। दूसरी बात आप टेंशन ना लें।
• जबसे ये संक्रमण हमारे देश में फैलना शुरू हुआ है, मेरे पास कई पेशंट्स के फोन आ चुके हैं कि सर खबरों में तो इस वायरस के बारे में जानकर डर लग रहा है। यह नॉर्मल लोगों के लिए इतना हानिकारक है तो हमारा क्या होगा?
• ऐसे में मैं हार्ट डिजीज के हर पेशंट से यही कहना चाहता हूं कि घर पर रहिए, फैमिली के साथ समय बिताइए और टेंशन फ्री रहिए। क्योंकि आप लोग अधिक टेंशन लेंगे तो कोरोना से कुछ हो ना हो हार्ट को जरूर समस्या हो सकती है।
• इसलिए सामान्य लोगों के साथ ही सभी हार्ट पेशंट अपना अतिरिक्त ध्यान रखें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। साथ ही लॉकडाउन के इस समय को फैमिली के साथ समय बिताकर यादगार बनाएं।
• जब आप परिवार के साथ होते हैं तो वर्क प्लेस और सोसायटी के दूसरे तनावों से मुक्त होते हैं। यह स्थिति आपके दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है।


*ऐसा होना चाहिए हार्ट पेशंट्स का शेड्यूल*
• लॉकडाउन है तो इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपना रेग्युलर शेड्यूल डिस्टर्ब कर लें। अपनी दिनचर्या और सोने-जागने का समय वैसे ही रखें, जैसे पहले था।
• खुद को रिलैक्स रखें और पूरी नींद लें। डायट प्रॉपर लें और दवाइयों को लेकर लापरवाही न बरतें। क्योंकि अगर आपका सोने-जागने का वक्त बदलता है तो खाने का वक्त भी बदल जाता है, ऐसे में दवाइयों का शेड्यूल भी डिस्टर्ब होता है।
• फिजिकली ऐक्टिव जरूर रहें। घर में वॉक, योग और कसरत का रुटीन बना लें। अगर पहले से आपका रुटीन है तो उसी समय पर उसे फॉलो करें। इससे आपकी बॉडी को अपनी बायॉलजिकल क्लॉक सेट रखने में मदद मिलेगी।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image