गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया

ब्यूरो चीफ एन त्रिपाठी की रिपोर्ट # देवरिया-बनकटा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान बनकटा पुलिस की चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से अवैध शराब बरामद की गई ।पुलिस  ने गाड़ी मे बैठे  व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन व्यक्तियों ने बताया कि गरीबो का खाना इस गाड़ी में है जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी  में भोजन की जगह अवैध शराब मिली  यह गाड़ी किसकी थी और गाड़ी में कौन था जो इस लॉक डाउन के दौरान लग्जरी गाड़ी में शराब बेच रहा था ।यह गाड़ी सलेमपुर के ब्लाक  प्रमुख मंटू सिंह की थी जो खुद इस गाड़ी में थे और उनके साथ अन्य दो लोग भी थे यह सभी लोग पूरी तरह नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे ।उनके पास न तो गाड़ी का  पास था न तो गाड़ी का कागजात था इनको जब पुलिस ने रोका तो इनका कहना था कि गाड़ी में गरीबो का भोजन है पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर चार पेटी के करीब अवैध शराब मिली ।इस संबंध मे पुलिस कप्तान डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि पकड़े गये तीन व्यक्तिओं मे से चर्चित चेहरा मंटू सिंह  का है।जो सलेमपुर के  ब्लाक प्रमुख  है। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक  कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image