एक_योगी_की_कहानी 😥😥

#एक_योगी_की_कहानी 😥😥


"कल रात से कहाँ था रे तू ?
यह क्या गेंहुआ अँगोछा पहन के आया है ? 
तेरी अम्मा पूरी रात पहाड़ियों में ढूंढ ढूंढकर पागल हुए जा रही है और तू कहाँ भाग गया था?"
अजय चुपचाप पिता की डांट सुनता रहा।


तू बोलता क्यों नही है,
लगता है गलत सँगतियो पड़कर कोई अपराधी तो नही बन गया है ,
बोल ,बोलता क्यों नही है!


"मैं सोनपहाड़ी वाले नाथों के पास था "
अजय सिर झुकाए खड़ा था।


वहाँ क्या कर रहा था मेरे बेटे? माँ सावित्री ने सिर पर हाथ रखकर प्यार से पूछा।


माँ!मैने सन्यासी बनने का विचार किया है !


क्या?तू पागल तो नही हो गया है ??
ये क्या कह रहा है,
कोई ऐसे ही सन्यासी नही होता ,ऐसी बाते मत कर !
तू तो विज्ञान की पढ़ाई करके वैज्ञानिक बनना चाहता था रे!


नही माँ ! मैं सचमुच सन्यासी बनना चाहता हूं ...
मेरा प्रारब्ध यहां नही है, यह समाज मुझे आर्तभाव से पुकार रहा है।
मुझे जाना होगा माँ!
किसी को तो इस यज्ञ की आहुति बनना होगा,


तो क्या तू कभी वापस नही आएगा?
पिता आनंद बिस्ट ने रोते हुए कहा । जब मैं मर रहा होऊंगा तब भी नही ...


पिताजी! मैं अपने कर्मो से आपको तर्पण दूँगा. #MYogiAdityanath


आज पिता की मौत का समाचार सुनकर भी रुंधे हुए गले से एक नाथ अफसरों को मीटिंग में कोरोना सम्बंधित आदेश दे थे और उन्होंने पिता की अंतिम संस्कार से ऊपर अपने कर्म को रखा, अपने प्रदेश की जनता को रखा , और निरंतर सेवा में लगे हुए हैं अभी भी ।।😔
साभार


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image