छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों की संतकबीरनगर पुलिस द्वारा की गई मदद*

*जनपद - संतकबीरनगर   दिनांक 08-04-2020*


*छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों की संतकबीरनगर पुलिस द्वारा की गई मदद*


             वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देश 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लाकडाउन है, जिससे विभिन्न राज्यों मे रहने वाले लोग विभिन्न राज्यों मे फंसे हुए हैं, राज्य सरकारें दूसरे राज्यों मे फंसे लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं । 
   *इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिलाधिकारी संतकबीरनगर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को सूचना दी गयी कि उनके यहां के 11 मजदूर- 1- पन्ना कवर 2- कालीराम 3- भान बाई 4- गंधेश्वरी 5- लिखन ध्रुव 6- भागीरथी नायक 7-गणेश नायक 8- यशवंत ध्रुव 9- कृपाल 10- गेंदीबाई 11- घनश्याम, जनपद संतकबीरनगर मे कहीं फंसे हैं |* इनके रहने की स्पष्ट जानकारी न होने के कारण मोबाइल न0 पर संपर्क करने से पता चला कि यह लोग धनघटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मड़पौना ईंट भट्ठे पर रहते हैं व वहीं दिहाड़ी मजदूरी करते हैं । एसडीएम महोदय धनघटा व प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा मौके पर जाकर पूंछताछ किया गया तो इन लोगों द्वारा बताया गया कि हम लोगों को यहां ईंट भट्ठे पर रहने व खाने पीने की कोई समस्या नहीं है हम लोगों को राशन, दवाई व अन्य जीवनोपयोगी सामाग्री समय पर उपलब्ध हो जाती है । हम लोगों को इसी जगह रहने की अनुमति प्रदान करें । प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा भी मजदूरों को राशन वितरित किया गया व कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने हेतु बताया गया ।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image