बिहार बॉर्डर पर लापरवाही से आया # सिवान का एक संदिग्ध व्यक्ति बनकटा देवरिया # मचा हड़कंप # 9 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

लोगों को किया गया क्वारन्टीन।
देवरिया भटनी।स्थानीय विकास खण्ड के बनकटा गॉव में बिहार के सिवान जिले के एक ब्यक्ति के आने की सूचना पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस टीम पहुँच कर 9 लोगों को क्वाण्टीम में भेज दी।मिली सूचना के अनुसार आज जनपद कोरोना कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बनकटा गॉव में एक ब्यक्ति बिहार के सिवान जिले से आया है भटनी थाने से उपनिरिक्षक मो गुफरान के नेतृत्व में गाँव पहुँची साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुची जहाँ अजीज आलम के यहाँ  सिवान से एक रिश्तेदार के आने की सूचना मिली जो 25 अप्रैल को आया और आज सुबह ही चला गया इस पर स्वास्थ विभाग की टीम ने घर के मुखिया अजीज आलम सहित 9 लोगों की थर्मल स्क्रिनिग किया और सभी उक्त लोगों को स्कूल क्वारन्टीन कर दिया।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ अजीत पाल दिग्विजय तिवारी राकेश कुशवाहा प्रमोद मिश्र मौजूद रहे। बॉर्डर एरिया में देवरिया पुलिस की लापरवाही से जनपद में हो सकताा है संक्रमण।
 @ लोटस पब्लिक स्कूल को बनाया गया क्वारन्टीन के लिए
देवरिया भटनी। स्थानीय नगर पंचायत के लोटस पब्लिक स्कूल को क्वारन्टीन के लिए प्रशासन ने लिया है जिसमे 50 बेड रहेंगे।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम जायसवाल और उपजिलाधिकारी डॉ संजीव कुमार की देख रेख में पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है जिसमे 50 बेड उपलब्ध रहेंगे जिनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image