भाजपा_जिलाध्यक्ष_युधिष्ठिर_सिंह_ने_कोरोना_योद्धाओं_को_दिया_धन्यवाद

#भाजपा_जिलाध्यक्ष_युधिष्ठिर_सिंह_ने_कोरोना_योद्धाओं_को_दिया_धन्यवाद


#GkpCoronaWarriors 
 17 अप्रैल 2020 भाजपा गोरखपुर।


देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन ने समस्त देशवासियों को कोरोना वायरस कोविड-19 के इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट कर दिया है ऐसे विकट समय में आप सभी कोरोना वारियर्स का अदम्य साहस और नि:स्वार्थ सेवा भाव हम सभी के लिए प्रेरणादायक है उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कोरोना योद्धा उप जिलाधिकारी अनुज मलिक सहजनवां को उनके ऑफिस में आभार एवं धन्यवाद पत्र देते हुए कही।


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस भयावह स्थिति में निडर निर्भीक होकर अपनी जान की परवाह किये बगैर नि:स्वार्थ भाव से सभी जनपद वासियों की सुरक्षा के लिए इस संक्रमण के खिलाफ आप सभी लड़ रहे हैं भाजपा जिला इकाई आपके पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती है।


 जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने सहजनवां तहसीलदार लालजी वर्मा एवं उनके पूरे स्टाफ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी मिश्र के साथ डॉक्टरों की पूरी टीम को व अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह सहित समस्त स्टाफ व सफाई कर्मी तथा सहजनवां के सहायक विकास अधिकारी जगदीश जयसवाल के साथ उनकी पूरी टीम को व एस ओ सहजनवां दिनेश कुमार मिश्र सहित उनकी पूरी टीम को व घघसरा चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय सहित समस्त चौकी के पुलिसकर्मी व पाली के बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधक मूलचंद राम सहित समस्त बैंक कर्मचारियों एवं सफाई कर्मी राम शरण गुप्ता सहित सभी सफाई कर्मी टीम को धन्यवाद देते हुए सभी को कोरोना वारियर्स आभार पत्र दिया, जिलाध्यक्ष ने सभी कोरोना योद्धाओं से कहा कि हम सभी भाजपाई आपके साथ हैं जनपद वासी आपके साथ हैं हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे।
 इस दौरान जिला जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के साथ पाली मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद सहजनवां मंडल उपाध्यक्ष संजय शुक्ला मौजूद रहे।


          भवदीय 
     के एम मझवार 
 जिला मीडिया प्रभारी 
   भाजपा गोरखपुर।


Popular posts
हिमालय पर्वत का सुखद आनंद उत्तराखंड
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
देवरिया जेल से पेरोल पर रिहा किए गए कुशीनगर के 12 बन्दी
Image
पुलिस कप्तान देवरिया द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते रोकथाम हेतु जारी लाकडाउन में जनपद के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण। साफ सफाई पर विशेष ध्यान
Image