22 कोरोना पॉजिटिव अब तक। कबीर की धरती पर कोरोना हुआ ब्लास्ट। प्रशासन में मचा हड़कंप

बिग ब्रेकिंग  @ कोरोना पॉजिटिव  की संख्या पहुंची 22 प्रशासन में मचा हड़कंप।
संत कबीर नगर  के  मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी कोरोना संक्रमित असदुल्लाह के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । जबकि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 22 मरीजों के मिलने से हड़कम्प मच गया है । बस्ती मंडल का यह दूसरा सबसे प्रभावित जिला हो गया है ।  असदुल्लाह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट 23 अप्रैल को आ चुकी थी । उसी दिन उसके परिवार के 29 सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे , जिसमें से 19 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है । इस सूचना पर देर रात ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मगहर पहुँच गए और पूरे मगहर कस्बे को सील कर दिया गया । नगर पंचायत को सेनेटाइज किया जा रहा है । मगहर कस्बे में किसी को भी बाहर आने - जाने नहीं दिया जा रहा है । सभी संक्रमितों को  आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । इसी प्रकार बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी रोशन पुत्र राजेन्द्र नामक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । यह युवक 23 अप्रैल को सुबह  लखनऊ से आया था । जिसकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है । इसके परिवार के लगभग दस सदस्यों को रात में ही क्वारंटीन कर दिया गया है । तिलाठी गाँव को भी शनिवार को सुबह चार बजे सील कर दिया गया । इस तरह जिले में कुल मिलाकर कोरोना पाजिटिव की संख्या 22 हो गई है ।


Popular posts
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image
सभी गरीबो की जा रही मदद विधायक जय चौबे #जनपद के हर ग्राम वासियों के साथ #डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी
Image