10 से 25 लाख लाख तक का अधिकतम ऋण # www.upkvib.gov.in

 


 


देवरिया|  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हरिनाथ राम ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना(MMGRY) योजना में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार की स्थापना हेतु अधिकतम रुपए 10 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको से उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा।  योजना में सामान्य मद के लाभार्थियों को मात्र पूंजीगत ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज एवं इसके अतिरिक्त ब्याज का तथा आरक्षित वर्ग के संपूर्ण ब्याज का भुगतान उद्यमी के पक्ष में  ऋणदाता  बैंक को किया जाएगा।  ऑनलाइन आवेदन www.upkvib.gov.in पर किया जा सकता है। 
     प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार की स्थापना  हेतु 25 लाख तक का अधिकतम ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको से उपलब्ध कराया जाएगा।  सामान्य वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को स्वयं का 5 प्रतिशत अंशदान लगाना होगा तथा कुल परियोजना लागत का सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत की एकमुश्त मार्जिनमन(अनुदान) की सुविधा देय है।  ऑनलाइन  आवेदन www.kviconline.com पर किया जा सकता है तथा दोनों योजनाओं में एक जनपद एक उत्पाद में इच्छुक व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।      
    दोनों योजनाओं में विवरण यथा- आधार  कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता,जन्म तिथि प्रमाण पत्र के साथ, गांव की जनसंख्या सहित ग्राम प्रधान द्वारा निवास प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजना में कार्य स्थल का नजरी नक्शा एवं चौहदी कागजातों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  |


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image