युवा समाजसेवी डॉ गुंजन यादव की आम जनमानस से अपील# stay home, Save Lives

* शारदा देवी मेमोरियल डिग्री कॉलेज रसूलपुर मगहर संत कबीर नगर*


                 *अपील*


सेवा में
*प्राचार्य / प्राचार्या/शिक्षक अभिभावक बन्धुओं/ छात्र -छात्राओं*
समस्त  महाविद्यालय एवं आम जनमानस



विषय - *कोरोना वायरस (कोविड - 19 ) के प्रसार को रोकने हेतु केन्द्र सरकार और उ०प्र०सरकार के निर्देशों के पालन करने के सम्बन्ध में* ।


महोदय/महोदया,
                   कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है । सम्पूर्ण विश्व, मानव जाति के इस शत्रु से संत्रस्त है , विश्व के वे सभी देश जिन्हें हम विकसित और स्वास्थ्य सुविधाओं में शीर्ष पर मानते है आज इस वायरस के सामने घुटने टेक दिए हैं , लोग मर रहे है और सरकार बेबस है ।
    अपने देश में भी इस वायरस का प्रसार तेजी से शुरू हो गया है । भारतीय रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों के संचालन को रोक देना , हवाई सेवा बन्द होना, कई राज्यों में कर्फ्यू आदि सरकारी प्रयास इसकी भयावहता को समझाने के लिये पर्याप्त है । 
        साथियों ,कोविड - 19 के प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु *सोशल डिस्टेन्सिग और Self Isolation* ही प्रभावी उपाय हैं ।
*आप हमारे लिये महत्वपूर्ण है ,हमारे लिये आपसे मिलना नही अपितु आपका रहना जरुरी है* । 
           अतः आपसे अनुरोध है कि इस संकट को समझे  और इससे बचने के उपायों यथा - *Self Isolation,Home Quarantine, हाथों को बार-बार हैंड वाश या सेनेटाइजर से धोना,चेहरे,नाक,मुह,आंख को न छूना,सामाजिक दूरी बनाये रखना* तथा *भारत सरकार/राज्य सरकार/चिकित्सक* द्वारा *जारी एडवायजरी* का  *शत-प्रतिशत पालन करे*।  
             आपकी थोड़ी सी शिथिलता या लापरवाही की बहुत बड़ी कीमत आपके परिवार को, समाज को, राष्ट्र को और हम सबको  चुकानी पड़ सकती है।
        आप सभी प्रबुद्ध जन हैं स्थिति की गंभीरता को देखते हुये *लॉक डाउन/कर्फ्यू* का कडाई से पालन करे । *अफवाह न फैलाये* , *अपने आत्मबल को मजबूत बनाये* , *हताशा और निराशा का वातावरण न बनने दे* , *अनायास घरों से बिल्कुल न निकलें* और समाज के अन्य लोगों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करके इस वैश्विक लाईलाज बीमारी को अपने देश मे महामारी बनने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करे । 
*हारेगा करोना ,जीतेगे हम*
*Stay Home , Save Lives*
     🙏सादर🙏


                प्रबंधक 
       डॉ गुंजन यादव


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image