सरस्वती का मंदिर# राज ग्लोबल एकेडमी#कबीर की धरती के हर जरूरतमंद के साथ

विशेष संवाददाता पी.के. सिंह की रिपोर्ट # सरस्वती का मंदिर # राज ग्लोबल एकेडमी # लाक डाउन में जनपद के हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है। राज ग्लोबल एकेडमी परिवार।


# घर में रहिए।  कोरोना से सुरक्षित रहिऐ। आपकी जरूरतों एवं समस्याओं को  हम पूरा करेंगे।#
संतकबीरनगर ~खलीलाबाद मख्यालय के  पास नेशनल हाईवे नवीन सब्जी मण्डी स्थित   बेहतर उच्च गुणवत्तापूर्ण संस्कार युक्त शिक्षा के ॥लिए आप सभी के समक्ष सर्मर्पित राज ग्लोबल एकेडमी आप सभी को बताना चाहता है कि वैसे भी आप सभी को  ज्ञात है कि आज पूरा विश्व   चाइना के बायोलॉजिकल वेपन के शिकार हो गए हैं। आज पूरा विश्व चीन की इन नापाक हरकदों से रूबरू हो चुका है । बस हम सभी को यह ध्यान देने की जरूरत है कि जो भारत की एकता अखण्डता भाई चारे को तोडने की नापाक पुरजोर कोशिस चीन ने किया है उसे हम भारत वासी ऐसे भारत देश के दुश्मनों को अब सबक सिखायेगें और भारत कि एकता का लोहा मनवायेगें। यह आज हम सभी भारत के लोगो को दिखाने का समय आ गया है।इसके लिए  राज ग्लोबल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह एवं डायरेक्टर डॉ० डी० पी० सिंह से कोरोना वायरस को लेकर एक विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज जो संकट पूरे विश्व के ऊपर है। आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश के  मुखिया माननीय नरेंद्र दास मोदी जी एवं प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी महोदय डॉ० रविश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ब्रजेश सिंह के द्वारा पुरे जनपद में लॉकडाउन का पालन कराते हुए व आम जनता को पालन कराने का जो सराहनीय योगदान देने कार्य पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है मै उसकी भूरी भूरी प्रसंशा करता  हूं।राज ग्लोबल एकेडमी पुरे जनपद वासियों एवं,जिला प्रशासन को यह अश्वस्त कराना चाहता है । कि इस महामारी जैसें प्रकोप से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा।तथा आगे भी आप सभी लोगों के द्वारा इस  सराहनीय योगदान देने के लिए पुनः आप सभी से प्रार्थना एवं  निवेदन राज ग्लोबल एकेडमी परिवार करता है  आप सभी लोग घर से बाहर न जाये जीवन अनमोल है ।यह देश आप का है भारत माँ आप की माँ है ।भारत देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ।इसके लिए राज ग्लोबल एकेडमी परिवार आप सभी का सदा अभारी रहेगा ।मा० प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा जनपद के समस्त अधिकारी गणों के आदेशो का सहर्ष पालन करते हुए भारतीय नागरिकों ने जो अपने कर्तब्यों का निर्वहन किया है । यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस संकट के समय मॉ भगवती की आराधना करते हुए देश को संकट से बचाने के ॥लिए संकल्प लें। राज ग्लोबल एकेडमी परिवार ने भी यह संकल्प लिया है कि। इस संकट से हर हाल में सभी को जीतना है ।कोरोना भगाना है ,देश को जिताना है ।माँ भगवती का आर्शिवाद है भारत देश इससे जरूर उबरेगा।राज ग्लोबल एकेडमी सदैव हर पल आप के साथ  खड़ा है राज ग्लोबल एकेडमी ने आप के सहयोग के लिए  हेल्पलाइन नम्बर 73790 88888 जारी किया गया है । यह नम्बर आप के सेवा लिए निरन्तर तत्पर रहेगा ।बिगत दिन से माँ भगवती कीआराधना एवं आर्शिवाद हम पुरे भारत वासीयों के साथ है इसकों साथ मिलकर हराने का कार्य माँ भगवती के आर्शिवाद से इस संकट से उबरने का राज ग्लोबल एकेडमी परिवार के तरह से एवम पुरे भारत वासी के तरफ से यह संकल्प है और माँ भगवती का आर्शिवाद है ।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image