सरस्वती का मंदिर# राज ग्लोबल एकेडमी#कबीर की धरती के हर जरूरतमंद के साथ

विशेष संवाददाता पी.के. सिंह की रिपोर्ट # सरस्वती का मंदिर # राज ग्लोबल एकेडमी # लाक डाउन में जनपद के हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है। राज ग्लोबल एकेडमी परिवार।


# घर में रहिए।  कोरोना से सुरक्षित रहिऐ। आपकी जरूरतों एवं समस्याओं को  हम पूरा करेंगे।#
संतकबीरनगर ~खलीलाबाद मख्यालय के  पास नेशनल हाईवे नवीन सब्जी मण्डी स्थित   बेहतर उच्च गुणवत्तापूर्ण संस्कार युक्त शिक्षा के ॥लिए आप सभी के समक्ष सर्मर्पित राज ग्लोबल एकेडमी आप सभी को बताना चाहता है कि वैसे भी आप सभी को  ज्ञात है कि आज पूरा विश्व   चाइना के बायोलॉजिकल वेपन के शिकार हो गए हैं। आज पूरा विश्व चीन की इन नापाक हरकदों से रूबरू हो चुका है । बस हम सभी को यह ध्यान देने की जरूरत है कि जो भारत की एकता अखण्डता भाई चारे को तोडने की नापाक पुरजोर कोशिस चीन ने किया है उसे हम भारत वासी ऐसे भारत देश के दुश्मनों को अब सबक सिखायेगें और भारत कि एकता का लोहा मनवायेगें। यह आज हम सभी भारत के लोगो को दिखाने का समय आ गया है।इसके लिए  राज ग्लोबल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह एवं डायरेक्टर डॉ० डी० पी० सिंह से कोरोना वायरस को लेकर एक विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज जो संकट पूरे विश्व के ऊपर है। आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश के  मुखिया माननीय नरेंद्र दास मोदी जी एवं प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी महोदय डॉ० रविश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ब्रजेश सिंह के द्वारा पुरे जनपद में लॉकडाउन का पालन कराते हुए व आम जनता को पालन कराने का जो सराहनीय योगदान देने कार्य पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है मै उसकी भूरी भूरी प्रसंशा करता  हूं।राज ग्लोबल एकेडमी पुरे जनपद वासियों एवं,जिला प्रशासन को यह अश्वस्त कराना चाहता है । कि इस महामारी जैसें प्रकोप से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा।तथा आगे भी आप सभी लोगों के द्वारा इस  सराहनीय योगदान देने के लिए पुनः आप सभी से प्रार्थना एवं  निवेदन राज ग्लोबल एकेडमी परिवार करता है  आप सभी लोग घर से बाहर न जाये जीवन अनमोल है ।यह देश आप का है भारत माँ आप की माँ है ।भारत देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ।इसके लिए राज ग्लोबल एकेडमी परिवार आप सभी का सदा अभारी रहेगा ।मा० प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा जनपद के समस्त अधिकारी गणों के आदेशो का सहर्ष पालन करते हुए भारतीय नागरिकों ने जो अपने कर्तब्यों का निर्वहन किया है । यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस संकट के समय मॉ भगवती की आराधना करते हुए देश को संकट से बचाने के ॥लिए संकल्प लें। राज ग्लोबल एकेडमी परिवार ने भी यह संकल्प लिया है कि। इस संकट से हर हाल में सभी को जीतना है ।कोरोना भगाना है ,देश को जिताना है ।माँ भगवती का आर्शिवाद है भारत देश इससे जरूर उबरेगा।राज ग्लोबल एकेडमी सदैव हर पल आप के साथ  खड़ा है राज ग्लोबल एकेडमी ने आप के सहयोग के लिए  हेल्पलाइन नम्बर 73790 88888 जारी किया गया है । यह नम्बर आप के सेवा लिए निरन्तर तत्पर रहेगा ।बिगत दिन से माँ भगवती कीआराधना एवं आर्शिवाद हम पुरे भारत वासीयों के साथ है इसकों साथ मिलकर हराने का कार्य माँ भगवती के आर्शिवाद से इस संकट से उबरने का राज ग्लोबल एकेडमी परिवार के तरह से एवम पुरे भारत वासी के तरफ से यह संकल्प है और माँ भगवती का आर्शिवाद है ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image