गोरखपुर सहजनवा तहसील के अंतर्गत ब्लाक पाली में ग्राम सभा केशवा खोर प्राचीन मंदिर राम जानकी जोकि 50 वर्ष पुराना बताया जा रहा है वहीं पर ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई से फलदाई हरे वृक्षों का कटान वन विभाग के रेंजर के संरक्षण में कराया जा रहा है एक तरफ योगी सरकार दावा कर रही है कि वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ वहीं पर दबंग प्रधान ने वन विभाग के मिलीभगत से काटा जा रहा हरा पेड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के गृह जनपद मैं नहीं है सुरक्षित राम जानकी मंदिर वहीं पर शासन द्वारा शिकायत करने पर पुजारी को मिल रही है जान से मारने की धमकी सूत्रों से पता चला है कि ग्राम प्रधान केशवा खोर दबंग किस्म का आदमी है जिससे आए दिन मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए संकट का साया मंडराता नजर आ रहा है गोरखपुर जनपद के आला अधिकारी कब तक लेंगे कुंभकरण की नींद। थाना सजनवा के संरक्षण में मंदिर की जमीनों को अवैध रूप से कब्जा भी कराया गया। सरकारी तरफ मंदिरों को संरक्षण दे रही है वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मंदिरों के शोषण करने में लगे हुए है। ग्राम प्रधान ने अपनी ग्राम सभा में कामों की अनियमितता दरकिनार करके जेब भरने में लगा हुआ है।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।