पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में सक्रिय हुए सभी प्रभारी निरीक्षक#शासनादेश का शत-प्रतिशत पालन।

थाना बेलहर कला इंस्पेक्टर अजय सिंह ने जनपद संत कबीर नगर के भिन्न-भिन्न गांव मैं गैर प्रांतों से आए हुए व्यक्तियों द्वारा महामारी कोरोना के संबंध में जारी शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों की अवहेलना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 34,35,36/2020 u/s 188,270 ipc, के कुल तीन अभियोग पंजीकृत किया गया । कोरोना जैसी महामारी में गैर प्रांतों से आए हुए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि यह वही लोग हैं जो आम जनमानस को इस बीमारी की चपेट में ले सकते हैं। इसकी वजह से योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। की इन व्यक्तियों की पहचान करके इनको ग्राम समाज से बाहर ही 14 दिनों तक रखा जाए। जो भी व्यक्ति इस शासनादेश को नहीं मानता है उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। इसी श्रेणी में जनपद संत कबीर नगर में कई थानों में एफ आई आर दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर बेलहर कला अजय सिंह ने अपने क्षेत्र वासियों को सख्त निर्देश दिया है की जो भी व्यक्ति बाहर से आया है वह ग्राम समाज में नहीं रहेगा। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी व्यवस्था कराई गई है। उस का सख्ती से पालन करना पड़ेगा अन्यथा उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा एवं जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी संत कबीर नगर का सख्त निर्देश है की ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नहीं तो यह बीमारी ग्राम समाज को भी अपने आगोश में ले सकती है। जिसका खामियाजा ग्राम समाज में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ेगा। जिलाधिकारी संत नगर ने अपील किया है ऐसे लोगों बताया जाए जो इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image