लाकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की मदद को बढ़े हाथ देवरिया

ब्यूरो चीफ यन. त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना वायरस


जरूरतमंदों की मदद को बढ़े हाथ-



देवरिया ।कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए अब जनपद के लोगों ने भी कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक भूखे प्यासे लोगों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। लंगर चलाने से लेकर लंच पैकेट बंटवाने का कार्य कर रहे हैं।


शहर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा न्यू कालोनी कमेटी के संयोजन में लंच पैकेट बनवा कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है। सेवा जसवीर सिंह जस्सी, हिमांशु सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, विनीत सिंह, राजेश, सत्यपाल सिंह, नवीन मृगवानी आदि ने गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे, अस्पताल परिसर में भूखे लोगों के बीच लंच पैकेट वितरित किया। राम औतार केडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में बस स्टेशन परिसर में संजय केडिया ने बस से आए सैकड़ों यात्रायिों के बीच लंच पैकेट, मास्क आदि का वितरण किया। गायत्री मंदिर परिसर कसया रोड में संजय कानोडिया के संयोजन में भूखे प्यासे लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने सैकड़ों लोगों के बीच लंच पैकेट वितरित किया। मालवीय रोड स्थित सत्य नारायण मंदिर परिसर से मारवाड़ी समाज के युवा जरूरतमंदों के बीच लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं। हियुवा कार्यकर्ता शहर की मलीन बस्तियों में कई स्थानों पर भूखे लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए। उधर सलेमपुर क्षेत्र के घुसरी मिश्र गांव के नौजवान दो दिन से लंगर चलवा रहे हैं। एक मीटर की दूरी पर भूखे नट विरादरी के लोगों व कोल्हुआ ईंट भट्ठे पर मजदूरों व उनके छोटे बच्चों को भोजन कराए। यहां मुदित मिश्र, प्रकाश मिश्र, रोहित मिश्र, मुकेश गोंड, अनिल मिश्र, झब्बर मिश्र, विनीत, मकसूदन, बलजीत आदि युवा लोगों की मदद में जुटे हैl


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image