लाकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की मदद को बढ़े हाथ देवरिया

ब्यूरो चीफ यन. त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना वायरस


जरूरतमंदों की मदद को बढ़े हाथ-



देवरिया ।कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए अब जनपद के लोगों ने भी कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक भूखे प्यासे लोगों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। लंगर चलाने से लेकर लंच पैकेट बंटवाने का कार्य कर रहे हैं।


शहर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा न्यू कालोनी कमेटी के संयोजन में लंच पैकेट बनवा कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है। सेवा जसवीर सिंह जस्सी, हिमांशु सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, विनीत सिंह, राजेश, सत्यपाल सिंह, नवीन मृगवानी आदि ने गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे, अस्पताल परिसर में भूखे लोगों के बीच लंच पैकेट वितरित किया। राम औतार केडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में बस स्टेशन परिसर में संजय केडिया ने बस से आए सैकड़ों यात्रायिों के बीच लंच पैकेट, मास्क आदि का वितरण किया। गायत्री मंदिर परिसर कसया रोड में संजय कानोडिया के संयोजन में भूखे प्यासे लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने सैकड़ों लोगों के बीच लंच पैकेट वितरित किया। मालवीय रोड स्थित सत्य नारायण मंदिर परिसर से मारवाड़ी समाज के युवा जरूरतमंदों के बीच लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं। हियुवा कार्यकर्ता शहर की मलीन बस्तियों में कई स्थानों पर भूखे लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए। उधर सलेमपुर क्षेत्र के घुसरी मिश्र गांव के नौजवान दो दिन से लंगर चलवा रहे हैं। एक मीटर की दूरी पर भूखे नट विरादरी के लोगों व कोल्हुआ ईंट भट्ठे पर मजदूरों व उनके छोटे बच्चों को भोजन कराए। यहां मुदित मिश्र, प्रकाश मिश्र, रोहित मिश्र, मुकेश गोंड, अनिल मिश्र, झब्बर मिश्र, विनीत, मकसूदन, बलजीत आदि युवा लोगों की मदद में जुटे हैl


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image