कोरोना वायरस के बचाव कार्य में ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई #19 एफ आई आर

देवरिया जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट#  28 मार्च| जिलाधिकारी अमित किशोर ने कोरोना वायरस के बचाव कार्यों में लगाए गए कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है,  उन्होंने अनुपस्थित 19 सेक्टर प्रभारियों के विरुद्ध एफ0आइ0आर0 दर्ज कराने के साथ ही उनका वेतन रोके जाने का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया है| उन्होंने कहा है कि आपदा बचाव कार्यों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से अनुपस्थिति व लापरवाही अत्यंत गंभीर स्थिति को परिलक्षित करता है, ऐसे किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा| उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|  
       अनुपस्थित सेक्टर प्रभारियों के पूर्ण विवरण में बताया है कि राम लखन प्रसाद जे0ई0 पी0 डब्ल्यू डी, विजेंद्र सिंह ए0पी 0ओ0मनरेगा,  डा0 शिव कुमार ए0ई0 बाढ़ कार्य, जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव क्षेत्रिय वन अधिकारी,  खंड शिक्षा अधिकारी बरहज, अशोक कुमार वर्मा वाट माप अधिकारी, दुर्गेश कुशवाहा अवर अभियंता आर 0ई0एस0,  मनीष कुमार अवर अभियंता आर0ई0एस0,खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर , सुधीर कुमार सिंह प्रवक्ता पॉलिटेकनिक, राम प्रकाश  अवर अभियंता जलनिगम,  रमेश चंद्र श्रीवास्तव ए0ई नलकूप खंड देवरिया,, मनीष कुमार पटेल प्रा0सहा0,  दीपक पाल अधिशासी अधि0 सिचाई खंड, अनूप कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता जल निगम,   शिवकुमार ए0पी0ओ0 मनरेगा बरहज, बंशीधर पांडे सहायक अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, केदार नाथ मिश्र अवर अभियंता  लघु सिंचाई  एवं अवर अभियंता आर0ई0एस0लाल बहादुर शामिल हैं,जिनका वेतन रोकने और उनके विरुद्ध एफ0आइ0आर0 दर्ज कराने का आदेश दिया गया है|
    जिलाधिकारी ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने दायित्वों का  पूरी निष्ठा  व सजगता से निर्वहन करने का सख्त चेतावनी दी है|


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image