कोरोना वायरस के बचाव कार्य में ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई #19 एफ आई आर

देवरिया जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट#  28 मार्च| जिलाधिकारी अमित किशोर ने कोरोना वायरस के बचाव कार्यों में लगाए गए कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है,  उन्होंने अनुपस्थित 19 सेक्टर प्रभारियों के विरुद्ध एफ0आइ0आर0 दर्ज कराने के साथ ही उनका वेतन रोके जाने का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया है| उन्होंने कहा है कि आपदा बचाव कार्यों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से अनुपस्थिति व लापरवाही अत्यंत गंभीर स्थिति को परिलक्षित करता है, ऐसे किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा| उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|  
       अनुपस्थित सेक्टर प्रभारियों के पूर्ण विवरण में बताया है कि राम लखन प्रसाद जे0ई0 पी0 डब्ल्यू डी, विजेंद्र सिंह ए0पी 0ओ0मनरेगा,  डा0 शिव कुमार ए0ई0 बाढ़ कार्य, जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव क्षेत्रिय वन अधिकारी,  खंड शिक्षा अधिकारी बरहज, अशोक कुमार वर्मा वाट माप अधिकारी, दुर्गेश कुशवाहा अवर अभियंता आर 0ई0एस0,  मनीष कुमार अवर अभियंता आर0ई0एस0,खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर , सुधीर कुमार सिंह प्रवक्ता पॉलिटेकनिक, राम प्रकाश  अवर अभियंता जलनिगम,  रमेश चंद्र श्रीवास्तव ए0ई नलकूप खंड देवरिया,, मनीष कुमार पटेल प्रा0सहा0,  दीपक पाल अधिशासी अधि0 सिचाई खंड, अनूप कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता जल निगम,   शिवकुमार ए0पी0ओ0 मनरेगा बरहज, बंशीधर पांडे सहायक अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, केदार नाथ मिश्र अवर अभियंता  लघु सिंचाई  एवं अवर अभियंता आर0ई0एस0लाल बहादुर शामिल हैं,जिनका वेतन रोकने और उनके विरुद्ध एफ0आइ0आर0 दर्ज कराने का आदेश दिया गया है|
    जिलाधिकारी ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने दायित्वों का  पूरी निष्ठा  व सजगता से निर्वहन करने का सख्त चेतावनी दी है|


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image