कोरोना से जंग: मुंबई से लौटे ढाई सौ यात्रियों का देवरिया रेलवे स्टेशन पर हुआ थर्मल चेकअप
ब्यूरो चीफ यन. त्रिपाठी की रिपोर्ट
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात मुंबई से पहुंचे करीब ढाई सौ यात्रियों का थर्मल चेकअप किया गया। इसमें कोई कोरोना संदिग्ध नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई थी।
गाड़ी संख्या 15102 जनसाधारण एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल से बिहार प्रांत के छपरा तक को जाती है। रात करीब दो बजे यह ट्रेन देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से लगभग ढाई सौ यात्री देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उतरे। सभी को पहले से मुस्तैद आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने लाइन से प्लेटफार्म संख्या 1 पर बैठा दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद मेडिकल टीम के द्वारा एक-एक कर सभी की जांच की गई। जांच में कोई भी कोरोना वायरस का संधिग्ध नहीं मिला।
इसके बाद सभी को घर भेज दिया गया। इसके अलावा बरौनी से लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस से उतरे 20 यात्रियों की भी थर्मल जांच की गई। इसमें भी कोई संदिग्ध नहीं मिला। अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों का एसआई अभिषेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के द्वारा नाम पता नोट किया गया।