किशोर न्याय सर्वोपरि अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल

बरहज संवाददाता अजीतमल की रिपोर्ट


*किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों के साथ विभिन्न हित धारकों की कार्यशालो पुलिस लाइन देवरिया में श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्रा सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने के संबन्ध में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रभात कुमार, अधीक्षक राजकीय बालगृह, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड, मण्डल समन्वयक यूनिसेफ गोरखपुर मण्डल गोरखपुर, संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण कार्यालय देवरिया, सुगमकर्ता 181-महिला हेल्प लाईन, समन्वयक चाइल्ड लाईन, चाइल्ड लाईन राजकीय रेल भटनी देवरिया द्वारा समस्त थानों से आये हुए उप निरीक्षक एवं आरक्षी/महिला आरक्षियों को अपचारी के साथ पूछ-ताछ करने तथा अपराधिक मामलों में संलिप्तता पर उनके कस्टडी विषयक प्राविधानों के संबन्ध में किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत प्राविधानों को सुनिश्चित कराये जाने एवं विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। यूनीसेफ के अधिकारियों द्वारा उनके खान-पान, रख-रखाव एवं कल्याण के विषय में विभिन्न प्रावधानों कथा गैर राजकीय संगठनों द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image