ग्राम पंचायत आंटाकला अपने सार्वजनिक भवनों को आइसोलेशन वार्ड के रूप मे की विकसित, काल सेन्टर की हुई स्थापना*

*ग्राम पंचायत आंटाकला अपने सार्वजनिक भवनों को आइसोलेशन वार्ड के रूप मे की विकसित, काल सेन्टर की हुई स्थापना*



कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी से चल रही जंग को और मारक बनाने के लिए संतकबीरनगर जिले के *बघौली ब्लाक की ग्राम पंचायत आंटाकला* ने प्रेरणादायी प्रयास शुरू किया है। *खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ADO पंचायत रमेश कुमार, ग्राम प्रधान एकलाख अहमद और सेक्रेट्री सतीश मौर्य* ने ग्राम पंचायत के तीनों राजस्व गांवों आंटाकला, बेला और नरसिंह पुर के बाहर से आने वाले ग्रामीणों को *आइसोलेट करने* का इन्तजाम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आंटाकला मे स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन और *पीएलसी केन्द्र* को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित कर लिया है। ग्राम प्रधान एकलाख अहमद और सेक्रेट्री सतीश मौर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनो सार्वजनिक भवनों मे कुल 8 कमरे हैं। शुरू में विद्यालय के सभी कमरों (12 बेड) को सेनेटाइज करके इनमे ही बिस्तर और अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिये जाएंगे। आपरेशन कायाकल्प के तहत जब इन सार्वजनिक भवनों को संवारा गया था तो किसी ने सोचा भी नही था कि इन भवनों को देश पर पड़े संकट के समय  भी प्रयोग मे लाया जाएगा। लेकिन *ग्राम पंचायत आंटाकला ने प्राथमिक विद्यालय भवन और पीएलसी* मे पहले से ही आरओ, इन्वर्टर की व्यवस्था के साथ ही किचेन और शौचालय को आधुनिक बनाकर भविष्य मे अस्थायी अस्पताल के रूप मे विकसित करने लायक बना दिया था। सुदूर शहरों से अपने घर लौट रहे लोगों को उनके घर नही जाने दिया जाएगा। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन लोगों को इन्ही आइसोलेशन वार्ड मे रखा जाएगा। इनके खाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन आइसोलेट करने के बाद चिकित्सकों की सलाह के बाद ही उनके परिवार मे उन्हे भेजा जाएगा। इससे जहां उन लोगों को कॅरोना के प्रकोप से बचाया जा सकता है वहीं परिवार व गांव के लोगों के जीवन को भी सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नज़दीकी सीएचसी और जिला अस्पताल के चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए राय ली जा रही है । वहीं साथ ही ग्राम पंचायत ने अपना काल सेंटर भी स्थापित कर दिया है। डायल प्रधान के नाम से जारी नंबर 6389775500 पर ग्रामीण घर बैठे ही अपनी समस्याओं से ग्राम प्रधान को अवगत करा सकते हैं। ग्राम पंचायत तत्काल अपने ग्रामीणों की मदद के लिए तत्पर रहेगी। ग्राम पंचायत गांव मे आइसोलेशन वार्ड स्थापित करके आंटाकला ऐसा करने वाली प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बनी।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image