गोरखपुर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने लॉकडाउन में जनपद देवरिया का जायजा लिया# दीया सख्त निर्देश

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट# देवरिया| मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर आज डीआईजी राजेश मोदक के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों तथा लॉकडाउन के पालन के जायजा के लिए जनपद में पहुंचे| इस दौरान स्थानीय डाक बंगले के परिसर में अधिकारियों के साथ  बैठक में आवश्यक निर्देश दिए|


      मंडलायुक्त श्री नार्लिकर ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए| उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में छोटे-बड़े सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार रखने तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं यथा- वेंटिलेटर, दवाओ, एंबुलेंस की उपलब्धता को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया| उन्होंने स्वास्थ विभाग के सेवानिवृत्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची रखने को कहा ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी सेवाएं ली जा सके| उन्होंने साफ सफाई, हाइड्रोक्लोराइड,ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजर आदि का नियमित उपयोग के साथ साफ-सफाई  अपनाये जाने पर बल दिया| उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया जाए,जिससे कि इस बीमारी के वायरस का फैलाव न हो सके| उन्होंने राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के पूर्व उपभोक्ताओं को सेटेनाइजर का प्रयोग कराए जाने को कहा| 
        डीआईजी राजेश मोदक ने लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने का निर्देश पुलिस विभाग को देते हुए कहा कि पुलिस लाइन में हाइड्रोक्लोराइड आदि का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए| पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि छिड़काव कराया जाता है| 
       जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में  अपने आस-पास के निराश्रित पशुओं कुत्ते व गायों को आहार रोटी आदि अवश्य ही उपलब्ध करें,ताकि इस दौरान वे किसी दिक्कत में न पड़े| इस कार्य को उन्होंने पुनीत कार्य समझते हुए सभी से किये जाने की अपेक्षा की|  उन्होंने लॉकडाउन तथा खाद्य, रसद आदि की जानकारी से मंडलायुक्त को अवगत कराया
       इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का निरीक्षण किया|
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, एडीए। प्रशासन  राकेश कुमार पटेल, एडी       एम एफ आर उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक शीष्यपाल  सिंह,सी एम ओ  आलोक पांडेय, एस डी एम  सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा  उपाध्याय, , संजय चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे|


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image