गोरखपुर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने लॉकडाउन में जनपद देवरिया का जायजा लिया# दीया सख्त निर्देश

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट# देवरिया| मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर आज डीआईजी राजेश मोदक के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों तथा लॉकडाउन के पालन के जायजा के लिए जनपद में पहुंचे| इस दौरान स्थानीय डाक बंगले के परिसर में अधिकारियों के साथ  बैठक में आवश्यक निर्देश दिए|


      मंडलायुक्त श्री नार्लिकर ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए| उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में छोटे-बड़े सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार रखने तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं यथा- वेंटिलेटर, दवाओ, एंबुलेंस की उपलब्धता को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया| उन्होंने स्वास्थ विभाग के सेवानिवृत्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची रखने को कहा ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी सेवाएं ली जा सके| उन्होंने साफ सफाई, हाइड्रोक्लोराइड,ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजर आदि का नियमित उपयोग के साथ साफ-सफाई  अपनाये जाने पर बल दिया| उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया जाए,जिससे कि इस बीमारी के वायरस का फैलाव न हो सके| उन्होंने राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के पूर्व उपभोक्ताओं को सेटेनाइजर का प्रयोग कराए जाने को कहा| 
        डीआईजी राजेश मोदक ने लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने का निर्देश पुलिस विभाग को देते हुए कहा कि पुलिस लाइन में हाइड्रोक्लोराइड आदि का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए| पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि छिड़काव कराया जाता है| 
       जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में  अपने आस-पास के निराश्रित पशुओं कुत्ते व गायों को आहार रोटी आदि अवश्य ही उपलब्ध करें,ताकि इस दौरान वे किसी दिक्कत में न पड़े| इस कार्य को उन्होंने पुनीत कार्य समझते हुए सभी से किये जाने की अपेक्षा की|  उन्होंने लॉकडाउन तथा खाद्य, रसद आदि की जानकारी से मंडलायुक्त को अवगत कराया
       इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का निरीक्षण किया|
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, एडीए। प्रशासन  राकेश कुमार पटेल, एडी       एम एफ आर उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक शीष्यपाल  सिंह,सी एम ओ  आलोक पांडेय, एस डी एम  सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा  उपाध्याय, , संजय चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे|


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image