गोरखपुर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने लॉकडाउन में जनपद देवरिया का जायजा लिया# दीया सख्त निर्देश

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट# देवरिया| मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर आज डीआईजी राजेश मोदक के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों तथा लॉकडाउन के पालन के जायजा के लिए जनपद में पहुंचे| इस दौरान स्थानीय डाक बंगले के परिसर में अधिकारियों के साथ  बैठक में आवश्यक निर्देश दिए|


      मंडलायुक्त श्री नार्लिकर ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए| उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में छोटे-बड़े सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार रखने तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं यथा- वेंटिलेटर, दवाओ, एंबुलेंस की उपलब्धता को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया| उन्होंने स्वास्थ विभाग के सेवानिवृत्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची रखने को कहा ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी सेवाएं ली जा सके| उन्होंने साफ सफाई, हाइड्रोक्लोराइड,ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजर आदि का नियमित उपयोग के साथ साफ-सफाई  अपनाये जाने पर बल दिया| उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया जाए,जिससे कि इस बीमारी के वायरस का फैलाव न हो सके| उन्होंने राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के पूर्व उपभोक्ताओं को सेटेनाइजर का प्रयोग कराए जाने को कहा| 
        डीआईजी राजेश मोदक ने लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने का निर्देश पुलिस विभाग को देते हुए कहा कि पुलिस लाइन में हाइड्रोक्लोराइड आदि का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए| पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि छिड़काव कराया जाता है| 
       जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में  अपने आस-पास के निराश्रित पशुओं कुत्ते व गायों को आहार रोटी आदि अवश्य ही उपलब्ध करें,ताकि इस दौरान वे किसी दिक्कत में न पड़े| इस कार्य को उन्होंने पुनीत कार्य समझते हुए सभी से किये जाने की अपेक्षा की|  उन्होंने लॉकडाउन तथा खाद्य, रसद आदि की जानकारी से मंडलायुक्त को अवगत कराया
       इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का निरीक्षण किया|
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, एडीए। प्रशासन  राकेश कुमार पटेल, एडी       एम एफ आर उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक शीष्यपाल  सिंह,सी एम ओ  आलोक पांडेय, एस डी एम  सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा  उपाध्याय, , संजय चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे|


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image