गोरखपुर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने लॉकडाउन में जनपद देवरिया का जायजा लिया# दीया सख्त निर्देश

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट# देवरिया| मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर आज डीआईजी राजेश मोदक के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों तथा लॉकडाउन के पालन के जायजा के लिए जनपद में पहुंचे| इस दौरान स्थानीय डाक बंगले के परिसर में अधिकारियों के साथ  बैठक में आवश्यक निर्देश दिए|


      मंडलायुक्त श्री नार्लिकर ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए| उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में छोटे-बड़े सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार रखने तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं यथा- वेंटिलेटर, दवाओ, एंबुलेंस की उपलब्धता को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया| उन्होंने स्वास्थ विभाग के सेवानिवृत्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची रखने को कहा ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी सेवाएं ली जा सके| उन्होंने साफ सफाई, हाइड्रोक्लोराइड,ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजर आदि का नियमित उपयोग के साथ साफ-सफाई  अपनाये जाने पर बल दिया| उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया जाए,जिससे कि इस बीमारी के वायरस का फैलाव न हो सके| उन्होंने राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के पूर्व उपभोक्ताओं को सेटेनाइजर का प्रयोग कराए जाने को कहा| 
        डीआईजी राजेश मोदक ने लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने का निर्देश पुलिस विभाग को देते हुए कहा कि पुलिस लाइन में हाइड्रोक्लोराइड आदि का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए| पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि छिड़काव कराया जाता है| 
       जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में  अपने आस-पास के निराश्रित पशुओं कुत्ते व गायों को आहार रोटी आदि अवश्य ही उपलब्ध करें,ताकि इस दौरान वे किसी दिक्कत में न पड़े| इस कार्य को उन्होंने पुनीत कार्य समझते हुए सभी से किये जाने की अपेक्षा की|  उन्होंने लॉकडाउन तथा खाद्य, रसद आदि की जानकारी से मंडलायुक्त को अवगत कराया
       इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का निरीक्षण किया|
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, एडीए। प्रशासन  राकेश कुमार पटेल, एडी       एम एफ आर उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक शीष्यपाल  सिंह,सी एम ओ  आलोक पांडेय, एस डी एम  सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा  उपाध्याय, , संजय चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे|


Popular posts
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में ईंट भट्टों के संचालन पर विनिमय शुल्क वसूल कराए जाने के संबंध में निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि जनपद के अधिकांश ईट भट्ठा मालिकों द्वारा विनिमय शुल्क जमा नहीं किए जाने से शासन को प्राप्त होने वाली राजस्व प्रभावित हुई है। उल्लेखनीय है कि ईट भट्ठा सत्र 2020-21 माह अक्टूबर से प्रारंभ होगा जिसके अंतर्गत जनपद में विभिन्न श्रेणी के साधारण भट्ठे तथा जिग जैग भट्ठे संचालित होंगे । जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ईट भट्ठा मालिकों के सूचनार्थ बताया है कि पूर्व की समस्त बकाया धनराशि जमा करने के उपरांत ही भट्ठा सत्र 2020-21 में ईंट भट्ठे के संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी । यदि कोई भट्ठा स्वामी द्वारा बिना पूर्व की समस्त बकाया धनराशि जमा किए बिना ईट भट्ठा संचालित करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Image
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image