एक तरफ जहाँ अधिकतर नेता खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखकर कोरोना से बचने की कोशिश कर रहे हैं वहीं पर यशस्वी श्री योगी महाराज जी अस्पतालों के दौरे पर

एक तरफ जहाँ अधिकतर नेता खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखकर कोरोना से बचने की कोशिश कर रहे हैं।


वहीं दूसरी तरफ़ #योगी_जी खुद अस्पतालों में जाकर व्यवस्था देख रहे है
#योगी_आदित्यनाथ जी बस इतना कहूंगी की आपकी कर्तव्यपरायणता को देख मेरी आँखे नम हो गई इतनी लगन इतनी ईमानदारी ये समर्पण कैसे कर पाते हो आप इतना सब..? 


इस मुसीबत की घड़ी मे जब सबके होश उड़े पड़े है तब ये बंदा रात रात भर जाग के अपने एक एक बन्दे को सुरक्षित करने के लिए काम कर रहा है, 


#योगीजी के पास सबसे कम संसाधन है, सबसे ज्यादा जनसंख्या है इसलिए सबसे ज्यादा मुश्किले है उसके बाद भी जिस तरह सब कुछ संभाला है वो एक अनुपम उदाहरण है वाकई ये काम केवल एक #योगी या सिद्ध पुरुष ही कर सकता है कोई आम इंसान नहीं !


कोटि कोटि प्रणाम आपको🙏


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image