एक तरफ जहाँ अधिकतर नेता खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखकर कोरोना से बचने की कोशिश कर रहे हैं वहीं पर यशस्वी श्री योगी महाराज जी अस्पतालों के दौरे पर

एक तरफ जहाँ अधिकतर नेता खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखकर कोरोना से बचने की कोशिश कर रहे हैं।


वहीं दूसरी तरफ़ #योगी_जी खुद अस्पतालों में जाकर व्यवस्था देख रहे है
#योगी_आदित्यनाथ जी बस इतना कहूंगी की आपकी कर्तव्यपरायणता को देख मेरी आँखे नम हो गई इतनी लगन इतनी ईमानदारी ये समर्पण कैसे कर पाते हो आप इतना सब..? 


इस मुसीबत की घड़ी मे जब सबके होश उड़े पड़े है तब ये बंदा रात रात भर जाग के अपने एक एक बन्दे को सुरक्षित करने के लिए काम कर रहा है, 


#योगीजी के पास सबसे कम संसाधन है, सबसे ज्यादा जनसंख्या है इसलिए सबसे ज्यादा मुश्किले है उसके बाद भी जिस तरह सब कुछ संभाला है वो एक अनुपम उदाहरण है वाकई ये काम केवल एक #योगी या सिद्ध पुरुष ही कर सकता है कोई आम इंसान नहीं !


कोटि कोटि प्रणाम आपको🙏


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image