जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
देवरिया: लॉकडाउन से माल ना आने की अफवाह फैलाकर करोबारियों की कालाबाजारी।#प्रशासन विफल
देवरिया।गल्ला मंडी के स्टाकिस्टों ने यहां भी लाकडाउन से बाहर से माल नहीं आने की अफवाह फैलाकर दोगुने रेट पर माल बेचा। जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मंडी में पहुंचे और कालाबाजारी बंद कराई। फिलहाल इस मामले में अभी किसी व्यापारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना वायरस के चलते कई जनपदों में लाकडाउन होने से जिले के थोक व्यापारियों ने ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर दी है। सोमवार को गल्ला मंडी के स्टाकिस्टों ने यहां भी लाकडाउन से बाहर से माल नहीं आने की अफवाह फैलाकर दोगुने रेट पर माल बेचा। जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मंडी में पहुंचे और कालाबाजारी बंद कराई। फिलहाल इस मामले में अभी किसी व्यापारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
120 रुपए किलो बिकी 75 रुपए की दाल
जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच आम जन को जरूरी सामान मुहैया कराने के सरकारी दावे को व्यापारी फेल करते दिख रहे हैं। बाहर से माल ना आने की अफवाह फैला कर व्यापारियों ने जमाखोरी और कालाबाजारी शुरू कर दी है। इस अफवाह के चलते सोमवार को थोक मंडी में अफरा तफरी का माहौल था। 75 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाली दाल सौ से 120 रुपये किलो बेची जा रही थी। यही हाल तेल फॉर्चून समेत अन्य खाद्य सामग्रियों का भी था। फुटकर दुकानदार एवं ग्राहक लाइन लगाकर सामान लेने की होड़ में जुटे थे।
इस बात की सूचना जब जिला प्रशासन को हुई तो एसडीएम सदर दिनेश मिश्रा एवं सीओ निष्ठा उपाध्याय मंडी में पहुंची। प्रशासन को देख वहां भगदड़ मच गई अधिकारियों ने कालाबाजारी बंद कराई और सभी व्यापारियों के स्टॉक का मिलान शुरू किया। फिलहाल अभी तक किसी कालाबाजारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।